वडोदरा, 12 अगस्त . वडोदरा में आयोजित एक नाट्य महोत्सव में पहुंचे अभिनेता मनोज जोशी उस समय नाराज हो गए जब उनसे थिएटर की बजाय फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया. राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की शुरुआत Tuesday को हुई, जिसका अभिनेता ने विधिवत उद्घाटन किया.
उनके ‘चाणक्य’ नाटक का भी मंचन यहां पर होगा. इसमें वो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यहीं जब ‘सैयारा’ की बात करते हुए पूछा गया कि ‘सैयारा’ देखने के बाद काफी लोग रो पड़े, आपका ऐसा कौन सा नाटक है जो लोग देखने आएं और रो पड़ें?
इस बात को लेकर मनोज जोशी खफा हो गए और कहा, “आप किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुझे बोल रहे हैं. वो क्यों रो रहे हैं, कैसे रो रहे हैं, और कैसे सोशल मीडिया में रो रहे हैं. सोशल मीडिया का जो प्रभाव है, उसका दुष्प्रभाव भी है और प्रभाव भी है. वो सोशल मीडिया को भी देखना चाहिए. आप जो सवाल पूछ रहे हैं, जिसको रोना होगा तो वो रोएंगे.”
इस तरह उन्होंने सवाल से पीछा छुड़ाया. जोशी ने अमेरिका और ट्रंप के बीच चल रहे टैरिफ वॉर पर भी बात की. जोशी ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ वॉर शुरू किया है, तो एक न एक दिन ट्रंप की अकल ठिकाने आएगी.
इससे पहले मनोज जोशी ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था, “स्कूल के दिनों से ही मुझे थिएटर में काम करने का शौक था. मैं एक अभिनेता बनना चाहता था और मैंने 7वीं कक्षा में ही यह तय कर लिया था. मुझे बचपन से ही थिएटर में रुचि रही है. फिर मैं इंटर-स्कूल, इंटर-कॉलेज और अंतरराज्यीय प्रतियोगिताओं में गया, एक पेशेवर अभिनेता बना और नाटकों में काम करना शुरू किया. बाद में मैंने सिनेमा में काम करना शुरू किया, लेकिन उन दिनों सिनेमा वालों को एक-दो सीन ही मिलते थे इसलिए मैंने टीवी शो भी किए और आखिरकार सिनेमा के माध्यम को भी अपनाया.”
–
जेपी/केआर
You may also like
70 साल के नाना का घिनौना कांड: 15 साल की नातिन से रेप, बेटी को जन्म देने के बाद बच्ची को गोद दे दिया
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तकˈ बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने की शानदार शुरुआत, 30 करोड़ की उम्मीद
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालोंˈ ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा
Aaj ka Vrishchik Rashifal 13 August 2025 : वृश्चिक राशि के लिए सितारे क्या संकेत दे रहे हैं? पढ़ें पंडितजी की सटीक भविष्यवाणी