Next Story
Newszop

झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

Send Push

जामताड़ा, 16 जुलाई . झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराध को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी केंद्र जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. केंद्र सरकार पूरे देश में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर सुरक्षा और लोगों को इस अपराध से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है.

पटना के नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर से ट्रेनर जामताड़ा पहुंचकर जिले के 72 विद्यालयों के शिक्षकों को साइबर अपराध और तकनीकी पहलुओं से जुड़े मामले की जानकारी देकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करेंगे.

समाहरणालय स्थित एसजीएसआई प्रशिक्षण भवन में Wednesday को साइबर सिक्योरिटी क्लब का उद्घाटन समारोह और दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपायुक्त रवि आनंद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

केंद्र और State government के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से दूर रखने को लेकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े कानूनी पहलुओं सहित तकनीक की जानकारी देंगे, ताकि वे साइबर अपराध से बचे रहें. जामताड़ा जिले के पुलिस पदाधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

जामताड़ा के पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने कहा कि अब जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से नहीं, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के नाम से जाना जाएगा. दो दिवसीय साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद ये सभी मास्टर ट्रेनर अन्य को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. जिले के कुल 72 विद्यालयों को चिह्नित कर वहां के प्रधानाध्यापक को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी जा रही है, जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों को जानकारी देंगे. इससे स्‍कूली बच्‍चे साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक होंगे और साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं से बच सकेंगे.

एएसएच/डीकेपी

The post झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now