वाशिंगटन, 4 जुलाई . अमेरिका में मिडिल क्लास के लोगों के लिए टैक्स पर बड़ा फैसला लिया गया है. शुक्रवार को अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पास हुआ. इसे 218-214 वोटों से पास किया गया. इसमें टैक्स कटौती और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खर्च में कटौती का भी प्रस्ताव है. बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने समर्थकों के बीच जश्न मनाते हुए देखा गया.
इस बिल में टिप्स और ओवरटाइम पर कोई टैक्स न लगाए जाने का प्रस्ताव है. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “अमेरिका के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता जितना ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ है. इस बिल के साथ 2024 में आयोवा की जनता से किए गए मेरे हर बड़े वादे को पूरा किया गया है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं और अब न तो टिप्स पर टैक्स होगा, न ओवरटाइम पर टैक्स और न ही सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स लगेगा. आयोवा के लिए सबसे अहम ये है कि यह बिल 20 लाख से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स या ‘डेथ टैक्स’ से बचाता है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” के पारित होने की सराहना की. उन्होंने इसे अमेरिका के “नए स्वर्ण युग” की शुरुआत बताया और शुक्रवार शाम को व्हाइट हाउस में हस्ताक्षर समारोह की घोषणा की.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों ने अभी-अभी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पारित कर दिया है. हमारी पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गर्वित होगी. हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और उन सभी शानदार रिपब्लिकन सांसदों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपने वादों को पूरा करने में मदद की.”
ट्रंप ने आगे लिखा, “एक साथ मिलकर हम वह सब कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी एक साल पहले तक नहीं की जा सकती थी. हम काम करते रहेंगे और जीतते रहेंगे. बधाई हो अमेरिका!”
–
डीसीएच/केआर
You may also like
Ind vs Eng Live Score: ब्रूक और स्मिथ ने संभाली पारी, दोनों के बीच 120+ रन की साझेदारी; स्कोर 200 के पार
पाटण की दो ग्राम पंचायतें लगातार पांचवीं बार समरस घोषित, मिलेगा 8.50 लाख का अनुदान
Stocks to Watch: पीएसयू स्टॉक समेत ये 4 स्टॉक अलग-अलग कारणों से मंडे को फोकस में रहेंगे
खाद-बीज के लिए तरस रहे किसान, समय पर कैसे हाेगी बोआई
गुरुग्राम: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ई-मोबिलिटी के लिए प्लॉनिंग करें: मनोहर लाल