New Delhi, 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनिया भर में हिंदी के प्रति बढ़ता सम्मान सभी Indiaीयों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.
हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस, हिंदी को India की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने की याद में मनाया जाता है. इस दिन का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि 1949 में संविधान सभा ने संविधान के प्रारूपण के दौरान आधिकारिक भाषा के ढांचे पर आम सहमति बनाई थी.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं. हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है.”
देशवासियों से क्षेत्रीय भाषाओं को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, “इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी Indiaीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुँचाने का संकल्प लें.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल. बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल. सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, अपितु Indiaीय संस्कृति की अनन्य प्रतीक है. Indiaीय संस्कारों, जीवन मूल्यों व आदर्शों की प्रबल संवाहक है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकता के सूत्र में बाँधने में हिंदी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. देश की विविध भाषाओं के साथ हिंदी भाषा राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती रहेगी.”
–
पीएसके
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
कितने किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए कार का इंजन ऑयल, लेट किया तो लगाएंगे मैकेनिक के चक्कर
केले के छिलके चेहरे के लिए: केले के छिलके फेंके नहीं! छिलके को चेहरे पर लगाएं और 7 दिनों में फर्क महसूस करें
अमेरिकी डॉलर में गिरावट 2025: कैसी लाचारी... डॉलर अपना मूल्य खो रहा है और डोनाल्ड ट्रम्प कुछ नहीं कर सकते!