राजनांदगांव, 27 सितंबर . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन से लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक मूंदगांव के पास सामने से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और Police मौके पर पहुंचे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.
हादसा मूंदगांव के पास हल्के मोड़ पर हुआ, जहां आलू से भरा वाहन सामने से आ रही तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आर15 से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अमित साहनी निवासी सुपेला और 17 वर्षीय सचिन यादव निवासी कुरूद, भिलाई के रूप में हुई है. दोनों अपने दोस्तों चंदन साव, विशाल पाल, करण पासवान और नीतीश मौर्या के साथ बाइक से माता बमलेश्वरी के दर्शन के लिए गए थे. हादसे में बाकी चार युवक किसी तरह बाल-बाल बच गए.
Police ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए Police लगातार लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है. Police का कहना है कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज रफ्तार से बचना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना ही सड़क हादसों को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है.
इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर युवाओं और आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. Police का मानना है कि जागरूकता और अनुशासन ही ऐसी त्रासदियों को रोक सकता है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
गंगा स्वच्छता व नदियों के संरक्षण के लिए रैली आयोजित कर बच्चों को दिया संदेश
आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर फैली गलतफहमियों पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
एक दिन के लिए वाराणसी की एसीपी साइबर क्राइम बनीं रोशनी और रानी
(अपडेट) करूर हादसा: विजय की रैली में भगदड़ से 38 की मौत, सुरक्षा खामियों ने उठाए गंभीर सवाल
यूएन में एस. जयशंकर का बड़ा बयान- पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर