Mumbai , 25 जुलाई . Mumbai के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में First Information Report दर्ज कराई है. यह मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह निर्माता बनाने को लेकर हुए 24 लाख रुपए के आर्थिक विवाद से जुड़ा है.
रुचि गुज्जर की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी स्टूडियोज और अन्य खातों में 24 लाख रुपए की राशि कई किश्तों में ट्रांसफर की थी. रुचि ने बताया कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर खुद को हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और सोनी टीवी पर शो लॉन्च करने की बात कही.
रुचि ने आगे दावा किया कि उसको सह-निर्माता के रूप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया और प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज भी भेजे गए. इन बातों पर भरोसा कर रुचि ने करण के अलग-अलग बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर कर दी.
रुचि ने आरोप लगाया कि इतने पैसे देने के बावजूद प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ. जब उन्होंने करण से लगातार संपर्क किया, तो वह बहाने बनाकर टालता रहा. बाद में करण ने कहा कि उसने यह पैसे ‘सो लांग वैली’ नाम की फिल्म में लगा दिए हैं और फिल्म के बिकने पर पैसे लौटा देगा. रुचि ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो उन्होंने करण से पैसे वापस करने को कहा, जिसके बाद करण ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दीं.
Mumbai पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 318(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रुचि ने First Information Report में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर और अपने आर्थिक नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया है.
Mumbai पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है.
–
पीएसके/डीएससी
The post मुंबई : एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर दर्ज कराई एफआईआर, जांच शुरू appeared first on indias news.
You may also like
देर रात को ड्रोन उड़ने की सूचना से मची खलबली
क्या है 'वॉर 2' की सितारों की फीस? जानें इस एक्शन फिल्म के बारे में सब कुछ!
शुभमन गिल पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, एक के बाद एक गिनवाई कई गलतियां
Bank Holidays: 15 अगस्त से लेकर गणेश चतुर्थी तक अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आयुर्वेद ˏ में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर