Patna, 23 अक्टूबर . बिहार की राजधानी Patna स्थित कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र ऐसी सीट है जो चुनावी मैदान नहीं, बल्कि उस गौरवशाली मगध साम्राज्य की आत्मा है, जहां से India का सबसे बड़ा साम्राज्य शुरू हुआ था. पहले इस विधानसभा सीट को ‘Patna सेंट्रल’ के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी.
2008 के परिसीमन के बाद इसका नाम बदलकर कुम्हरार कर दिया गया. यह Patna नगर निगम के आठ वार्ड और Patna ग्रामीण ब्लॉक के एक क्षेत्र को मिलाकर बना है और यह पूरी तरह शहरी क्षेत्र में आता है.
Patna सेंट्रल (अब कुम्हरार) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक ऐसी शक्ति है, जिसे जीतना विपक्ष के लिए लगभग असंभव रहा है. यहां भाजपा ने पहली बार 1980 में जीत दर्ज की और केवल 1985 के चुनाव को छोड़कर, जब कांग्रेस से हार का सामना किया, तब से यह सीट लगातार भाजपा के पास है.
इस किले को भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उपChief Minister सुशील कुमार मोदी ने सबसे पहले मजबूती दी. उन्होंने 1990 से 2000 तक, यानी लगातार तीन बार, Patna सेंट्रल से जीत हासिल की. उनके बाद, अरुण कुमार सिन्हा ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की और लगातार पांच बार विधायक चुने गए हैं.
पिछले 35 वर्षों से यह सीट भाजपा के लिए एकतरफा मुकाबला बनी हुई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के धर्मेंद्र कुमार को बड़े अंतर से मात दी थी. अरुण कुमार सिन्हा को 81,400 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र कुमार को 54,937 वोट हासिल हुए.
भाजपा की जीत का अंतर भी उल्लेखनीय रहा है. 2010 में 67,808 वोटों से, 2015 में 37,275 और 2020 में 26,463 मतों से जीत मिली थी. इसी तरह Lok Sabha चुनावों में भी भाजपा ने कुम्हरार में 2014 में 64,033, 2019 में 62,959 और 2024 में 47,149 मतों की बढ़त हासिल की है. यह सीट Patna साहिब Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
दशकों से, कायस्थ वोट बैंक ही भाजपा की जीत में निर्णायक साबित हुआ है. कायस्थों के अलावा, यहां भूमिहार और अति पिछड़ा वर्ग के वोट भी काफी ज्यादा संख्या में हैं. जातियों की बात करें तो यादव, राजपूत, कोयरी, कुर्मी, ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर भी इस विधानसभा सीट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं.
2020 के आंकड़ों के अनुसार, अनुसूचित जाति के मतदाता 7.21 प्रतिशत और मुस्लिम मतदाता 11.6 प्रतिशत थे. अब तक विपक्ष इस सीट पर जगह बनाने में नाकाम रहा है.
यही वह पवित्र भूमि है, जहां कभी शक्तिशाली पाटलिपुत्र नगरी बसी थी, जिसने सदियों तक पूरे उपमहाद्वीप पर शासन किया. राजा बिंबिसार के पुत्र अजातशत्रु ने जब राजधानी को राजगीर से यहां स्थानांतरित किया, तब से लेकर चाणक्य के मार्गदर्शन में चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा मौर्य साम्राज्य की नींव रखने तक, पाटलिपुत्र सत्ता का केंद्र रहा. बाद में, सम्राट अशोक की राजधानी भी यही बनी, जिनका साम्राज्य अफगानिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक फैला था.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

24 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : जीवनसाथी की सलाह से व्यवसाय में होगा बड़ा लाभ, बढ़ेगी कमाई

Bihar Election 2025: लालू यादव ने कांग्रेस को डराया? कैसे झुकाया कि 10 दिन में ही बदल गया टोटल सीन

कनाडा में नहीं पढ़ना चाहते विदेशी छात्र, 60% तक घट गई संख्या, जानें क्या है 'नाराजगी' की वजह

24 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, संतान से गर्व महसूस होगा

24 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में नई रणनीति से मिलेगा लाभ, कर सकते हैं धार्मिक यात्रा




