New Delhi, 7 अक्टूबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2020 के अंतरराष्ट्रीय नार्को-आतंकवादी नेटवर्क मामले में आठ और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. यह मामला Pakistan से समुद्री रास्ते से Gujarat के तटों के जरिए India में 500 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को आर्थिक रूप से मजबूत करना था.
एनआईए ने Ahmedabad स्थित विशेष अदालत में दायर अपनी 8वीं पूरक चार्जशीट में इटली स्थित सिमरनजीत सिंह संधू, ऑस्ट्रेलिया स्थित तनवीर बेदी और India स्थित अंकुश कपूर द्वारा रची गई नार्को-आतंकवादी साजिश को स्थापित किया है.
एनआईए ने इन तीनों के अलावा चार्जशीट में Pakistanी नागरिक तारिक उर्फ भाईजान, गगनदीप सिंह अरोड़ा, तमन्ना गुप्ता, सुखबीर सिंह उर्फ हैप्पी और अनवर मसीह को भी नामजद किया है. इनमें से सिमरनजीत सिंह, तनवीर बेदी, तारिक और गगनदीप अरोड़ा सहित चार आरोपी फरार हैं.
जांच के अनुसार, सिमरनजीत सिंह इस सिंडिकेट का मुख्य मास्टरमाइंड था, जबकि अंकुश कपूर India में प्रमुख मास्टरमाइंड था जो पंजाब में जमीनी गतिविधियों का प्रबंधन करता था. तारिक उर्फ भाईजान ने Pakistan से हेरोइन की तस्करी, वितरण और लश्कर-ए-तैयबा गुर्गों के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया में वांछित तनवीर बेदी लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी गतिविधियों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाला चैनलों के माध्यम से मादक पदार्थों की आय के हस्तांतरण में शामिल था.
एनआईए की जांच से पता चला है कि यह मादक पदार्थ-आतंकवाद की साजिश India में Gujarat, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों तथा इटली, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, Pakistan, ईरान और थाईलैंड जैसे कई देशों तक फैली हुई थी.
एनआईए अब तक इस मामले में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आठ आरोपी फरार हैं. एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि वह नार्को-टेरर गठजोड़ को पूरी तरह खत्म करने के लिए फरार आरोपियों का पता लगाने और इस सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए अपनी जांच जारी रखेगी.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर पलटने से हुआ बड़ा हादसा
हाईकोर्ट भवन में बेबी फीडिंग रूम बनाने का मामला, सुनवाई 11 नवम्बर को
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास
अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान को लेकर अभिलेखों में संशोधन के लिए जारी नोटिस के खिलाफ याचिका खारिज
जयपुर में पेट साफ करने वाली दवा में गड़बड़ी, सप्लाई रोकी गई