New Delhi, 18 अगस्त . देश में चल रहे राजनीतिक माहौल के बीच वोटर लिस्ट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेताओं ने करारा जवाब दिया है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने से बातचीत में कहा, “कोई भी वोट हटाया नहीं गया है. चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है. विपक्ष केवल मुद्दा विहीन है, इसलिए निराधार बयानबाजी कर रहा है.”
भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां राहुल गांधी कभी वोटों में गड़बड़ी की बात नहीं करते. वे केवल देश में भ्रम और अशांति फैलाना चाहते हैं.”
भाजपा सांसद मयंकभाई नायक ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी को यह ही नहीं पता कि कब सच बोलना है और कब झूठ. वे अपनी सुविधा के अनुसार बयान देते हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.”
इसी कड़ी में हिमांक जोशी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “चाहे राहुल गांधी हों या गौरव गोगोई, दोनों बिना सिर-पैर की बातें करते हैं. जब हलफनामा देने की बात आती है, तो भाग जाते हैं. इनका मकसद सिर्फ भारत जैसे बड़े लोकतंत्र की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करना है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.”
हिमांक जोशी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस को पता है कि बिहार में उनका जनाधार कमजोर है, इसलिए वे पहले से ही हार का बहाना बना रहे हैं. जैसे एग्जाम से डरकर कोई बच्चा भागता है, वैसा ही राहुल गांधी और उनकी पार्टी कर रही है.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की राजनीतिक लॉन्चिंग हर बार फेल हो जाती है, जैसे पाकिस्तान के सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन. कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में 50 से ज्यादा चुनाव हारे हैं.”
उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को बचाना है, तो उनके कार्यकर्ताओं को खुद राहुल गांधी के खिलाफ महाभियोग लाना चाहिए, ताकि पार्टी का पुनर्निर्माण हो सके.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
IND vs PAK Prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा मैच, जानिए पूरी डिटेल
Cricket News : फिटनेस के मामले में नंबर 1 है ये खिलाड़ी, सहवाग ने किया खुलासा
Government recruitment: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, 27 से कर सकेंगे आवेदन
BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Cricket News : ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान