Mumbai , 22 सितंबर . Bollywood के चहेते Actor कार्तिक आर्यन ने देश में लागू हुए नए टैक्स सिस्टम GST 2.0 का स्वागत अपने खास अंदाज में किया. उन्होंने अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ आइसक्रीम खाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ कार्तिक ने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘GST 2.0 का सेलिब्रेशन तो बनता है मित्रों.’
social media पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है और फैंस कार्तिक के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह खुशी का मौका इसलिए भी खास था, क्योंकि 21 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi ने देश में Monday से GST 2.0 के लागू होने की घोषणा की थी.
उन्होंने इसे India के लिए एक नया आर्थिक अध्याय बताया, जो 22 सितंबर से, यानी नवरात्रि के पहले दिन से, लागू हो गया. इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए Prime Minister ने इसे ‘GST बचत उत्सव’ कहा और बताया कि इसका सीधा लाभ गरीबों, मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों और युवाओं को मिलेगा.
Prime Minister मोदी ने कहा, “GST 2.0 से लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी जरूरत की चीजें आसानी से खरीद सकेंगे. यह नई व्यवस्था त्योहारी सीजन में लोगों की खुशियों को और बढ़ा देगी. यह एक ऐसा कदम है, जो India की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और आत्मनिर्भर India के सपने को और करीब लाएगा.”
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ”2017 से पहले देश में टैक्स व्यवस्था बहुत ही जटिल थी. एक्साइज, वैट जैसे कई टैक्स एक ही सामान पर अलग-अलग स्तरों पर लगते थे, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को मुश्किल होती थी. लेकिन, 2017 में जब GST लागू हुआ, तो ‘एक देश, एक टैक्स’ का सपना साकार हुआ. अब GST 2.0 के जरिए देश एक और नई दिशा में आगे बढ़ेगा.”
जहां एक तरफ देश में आर्थिक बदलाव की हवा चल रही है, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन अपने फिल्मी करियर में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
काशीपुर में बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन का सख्त एक्शन: बुलडोजर चला, 14 लोग हिरासत में!
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं` कटेगा पैसा SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा` की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों ने बनाया ऐसा बिल्डिंग मटेरियल जिससे कार्बन उत्सर्जन होता है कम
मिजोरम: एमजेडपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखने का लिया संकल्प