इंदौर, 27 सितंबर . Madhya Pradesh के इंदौर में लव जिहाद विवाद के बीच पूर्व Chief Minister और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने Saturday को इंदौर में सीतला माता बाजार के सराफा थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिहाद का सही अर्थ समझा जाए.
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिहाद का अर्थ पहले आप लोग समझ लीजिए. मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी बोलना हो तो उसे जिहादी बोल दिया जाता है. जिहाद वह शब्द है जो जज्बे के साथ हो, प्रेरणा के साथ अपनी बुराइयों को दूर करे, अपने आप को अच्छा नागरिक बनाए, उसको भी जिहाद बोलते हैं.”
उन्होंने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “देश में नफरत फैलाकर जिस प्रकार से धर्म के ठेकेदार इस देश में धर्म को बेच रहे हैं, अब नया चलन ‘आई लव मोहम्मद’ आ गया. इसमें भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मैं हिंदू हूं, ‘आई लव राम,’ ‘आई लव कृष्ण,’ ‘आई लव विष्णु.’ हमारे बौद्ध भाई ‘आई लव गौतम बुद्ध’ और ‘जय भीम’ कहते हैं. जैन ‘आई लव महावीर’ बोलते हैं, लेकिन इन्हें भी आज कम्युनलाइजेशन कर दिया गया है.”
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम भारतीय हैं और फिर किसी धर्म के हैं. इस मानसिकता को जब तक नहीं समझेंगे, भारतीय संविधान को नहीं समझ पाएंगे. जिस प्रकार से वर्गों के साथ अन्याय किया जा रहा है, यह संवैधानिक कानून के खिलाफ है.
कांग्रेस नेता का का यह बयान इंदौर में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच आया है. हाल ही में भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे अकलव्य सिंह गौर ने सीतला माता बाजार के व्यापारियों को निर्देश दिया था कि ‘लव जिहाद’ के नाम पर मुस्लिम सेल्समैनों को नौकरी से निकाल दें. 25 सितंबर तक ऐसा न करने पर दुकानों का बहिष्कार करने की धमकी दी गई.
दिग्विजय सिंह ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुस्लिम युवाओं को नौकरी से निकालने का आदेश कौन देता है? यह किस तरह की Government है?”
–
एससीएच
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा