Mumbai , 28 अक्टूबर . ‘ज्वेल थीफ’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता टीवी और हिंदी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं.
निकिता ने से खास बातचीत में ओटीटी प्लेटफॉर्म, शाहरुख खान और social media के जरिए होने वाली कास्टिंग पर खुलकर बात की.
Actress निकिता दत्ता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के होते विस्तार और कास्टिंग को लेकर से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ बड़े पर्दे पर ही Actorओं को पसंद किया जाता था, लेकिन अब ओटीटी की वजह से कई माध्यम विकसित हो गए हैं. अब दर्शक जितना पर्दे पर बड़े स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, उतना ही ओटीटी पर.
उन्होंने social media प्रोफाइल के जरिए होने वाली कास्टिंग पर कहा, “पहले ऐसा नहीं होता था. अब कास्टिंग से पहले आपका social media प्रोफाइल देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. कास्टिंग प्रतिभा के आधार पर होनी चाहिए, ना कि social media फॉलोवर्स के आधार पर.”
निकिता ने शाहरुख खान के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर की. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है. उन्होंने कहा, “जब से मैंने इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया है, तब से यह मेरा सपना रहा है. अब भी यही ड्रीम प्रोजेक्ट है कि बस शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल जाए.”
फिल्म ‘कबीर सिंह’ निकिता के लिए बहुत खास रही. इसी फिल्म से निकिता को टीवी के बाद बड़े पर्दे पर पहचान मिली.
उन्होंने कहा कि ‘कबीर सिंह’ फिल्म ने मेरी जर्नी में बदलाव लाया, लोगों ने उस फिल्म से मुझे पहचाना और बहुत प्यार दिया. ‘कबीर सिंह’ के लिए हमेशा मेरे दिल में खास जगह रहेगी.
बता दें कि निकिता मराठी फिल्मों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में ‘घरत गणपति’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. उन्होंने अवॉर्ड के साथ प्यारी सी फोटो भी शेयर की थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टीवी पर हिट सीरियल भी दिए हैं. उन्होंने 2015 में ‘ड्रीम गर्ल’, 2016 में ‘एक दूजे के वास्ते’, और 2017 में ‘हासिल’ में काम किया. एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी अपनी पहचान बनाई और कई सीरीज में नजर आई.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

'अमित शाह के चेलों चमचों...' तेजस्वी यादव ने खुले मंच से चुनाव में लगे अफसरों को धमकाया

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत




