उदयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा और दिलीप आशीवाल ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा, कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल और वरिष्ठ सदस्य विश्वेश्वर लाल मंडावरा मौजूद रहे.
वरिष्ठ सदस्य मंडावरा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ. ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा बसानीवाल सहित संरक्षक देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाब चंद कुमावत आशीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, मंत्री सुनील कमावत, राधेश्याम घोड़ेला, रामनिवास कुमावत, शंकर लाल कुमावत, रमेश चंद कुमावत, सदस्य अशोक कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, पंकज आर्य, विजय कुमावत, पंकज कुमावत और मनीष कुमावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया.
You may also like
न्याय अब वर्षों नहीं, समयबद्ध रूप से मिलेगा: शाह
IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 5 सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
हजारीबाग शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध जताने के लिए हल-बैल लेकर उतरे भाजपा विधायक
शोर्ना अख्तर की तूफानी फिफ्टी से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 233 रन का लक्ष्य
त्योहार पर रेलवे प्रशासन ने सुनिश्चित की व्यवस्थाएं