सिद्धार्थनगर, 25 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की Government में बिहार देश के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है.
से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल तो जो पार्टी बिहार में एसआईआर को लेकर झूठे भ्रम लोगों में फैला रही थी, वे वर्किंग कमेटी की बैठक बुला रहे हैं. उन्होंने इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव के साथ समझौता कर रही है और राजद की बी-टीम बनकर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी लालू यादव के शासन को याद करते हैं, जब बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था. उसी के कारण जनता ने परिवर्तन किया. उन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद पर चल रहे मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि आज उसी के चलते लोगों का नजरिया बदला. पीएम मोदी के नेतृत्व में Chief Minister नीतीश कुमार की कुशल नीतियों से बिहार का नजरिया बदला है. अब हाईवे और एयरपोर्ट बन रहे हैं. बिहार, जो कभी चलने लायक नहीं था, वह अब देश के साथ प्रगति कर रहा है.
यूपी Government में मंत्री रहे आजम खान को लेकर सपा की ओर से आए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आजम खान पर जो मुकदमे हैं, कई मामलों में उनकी सजा भी तय कर दी गई. सपा सत्ता में आने का सपना देख रही है कि हम सत्ता में आएंगे तो आजम खान के मुकदमे वापस लेंगे. प्रदेश की जनता नहीं भूली है कि सपा Government में कई आतंकी हमले हुए. कई आतंकवादियों का मुकदमा सपा ने वापस लिया था.
बिहार Government के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार में शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे और हर तरफ देसी कट्टे का खौफ छाया रहता था. लेकिन एनडीए Government ने उस जंगलराज के दौर को पूरी तरह समाप्त कर दिया है.
लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके शासन में जंगलराज और अपराध अपने चरम पर थे, वही लोग आज विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी Government में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और विकास की गति तेज हुई है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह उपस्थिति आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन के रास्ते पर चल रही एनडीए Government के साथ है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
रोहित शर्मा की टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी गई! शुभमन गिल नए कप्तान, बीसीसीआई की मीटिंग में बड़ा फैसला
कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस हिट: रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये पार
IND vs WI 2025, 1st Test Day 3: वेस्टइंडीज को रौंदते हुए भारत की धमाकेदार जीत, पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से किया सफाया
चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दो चरणों में मतदान कराने का दिया सुझाव
गुजरात भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा