New Delhi, 10 जुलाई . दिल्ली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक तरविंदर सिंह मारवाह की ओर से ऐतिहासिक इमारतों को लेकर दिया गया एक बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. चर्चा होने लगी है कि क्या ऐतिहासिक इमारतों को भगवा रंग से रंगना ठीक है. दरअसल, भाजपा के विधायक ने कहा है कि दिल्ली के विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान ऐतिहासिक इमारतों को भगवा रंग से रंगने को लेकर प्रस्ताव लाएंगे. भाजपा विधायक के इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक विशेष रवि ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयान से कोई सहमत नहीं हो सकता है.
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक विशेष रवि ने Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से चलता है. सभी की यहां पर भागीदारी है. इस तरह के किसी भी ऐतिहासिक इमारतों का रंग बदलना ठीक नहीं है.
कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करने पर आप विधायक ने कहा कि हां, अगर कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है, तो इसका मतलब है कि इस मामले पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हो सकता है कि कुछ लोगों और नेताओं ने ये मांग की हो. सरकार का फैसला आने पर ही कुछ कहा जाएगा.
दिल्ली में जलभराव की स्थिति को लेकर रवि ने कहा कि राजधानी की स्थिति खराब है. Chief Minister रेखा गुप्ता की विधानसभा में जलभराव देखने को मिला. सरकार की सभी वादों की पोल खुली है. अभी तो हल्की बरसात में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जब तेज बारिश होगी तो स्थित काफी विकराल हो जाएगी.
भाजपा विधायक करनैल सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करने को लेकर कहा कि मुझे लगता है इसमें नोटिफिकेशन की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी धर्म को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. इसीलिए, नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं है. हालांकि, एमसीएडी की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा.
तरविंदर सिंह मारवाह के बयान पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना विचार हो सकता है. यह अच्छा विचार है और समर्थन करेंगे. वहीं दिल्ली में जलभराव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक दो जगहों को छोड़ दिया जाए तो जलभराव की समस्या कहीं भी पैदा नहीं हुई है. दिल्ली सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.
कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने पर भाजपा नेता संजय गोयल ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर जहां-जहां भगवान शिव के भक्त आएंगे-जाएंगे, वहां दुकानें बंद रहनी चाहिए. इसलिए हमारे मेयर ने फैसला लिया है कि मार्ग पर मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे. वे श्रद्धापूर्वक कांवड़ ले जा सकें. जल्द ही इसको लेकर नोटिस जारी किया जाएगा.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव पर उन्होंने कहा कि विवेक विहार अंडरपास में कुछ देर के लिए जलभराव की समस्या आई थी. कचड़े की वजह से मोटर जाम हो गई थी. लेकिन, जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सड़कों पर कूड़ा ने फेंके.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के ऐतिहासिक इमारतों पर दिए बयान पर ‘आप’ ने जताई आपत्ति first appeared on indias news.