Mumbai , 3 नवंबर . मानसून के बाद हर साल होने वाली बड़ी रखरखाव योजना के तहत 20 नवंबर को Mumbai हवाई अड्डे के दोनों क्रॉस रनवे नंबर 09/27 और 14/32 बंद रहेंगे.
ये रनवे सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कुल छह घंटे उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह बंदी पहले से तय रखरखाव कार्यों के लिए रखी है. मानसून की भारी बारिश से रनवे की सतह पर पानी जमा हो जाता है और जगह-जगह दरारें पड़ जाती हैं.
इसी वजह से हर साल मानसून खत्म होने के बाद रनवे की गहन सफाई की जाती है और जरूरी मरम्मत का काम पूरा किया जाता है. इस काम में रनवे की सतह साफ करना, दरारें भरना, नई मार्किंग करना और लाइटिंग व्यवस्था की पूरी जांच शामिल होती है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने पायलटों को पहले ही नोटिस यानी नोटम जारी कर दिया था. इस नोटिस की वजह से सभी एयरलाइंस को अपनी उड़ानें पहले से प्लान करने का पूरा मौका मिल गया. वे इस दौरान Mumbai के मुख्य रनवे नंबर 09आर/27एल का इस्तेमाल करेंगी. प्रबंधन का मानना है कि पहले से की गई यह सूचना उड़ानों में देरी को काफी हद तक कम कर देगी और यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
Mumbai India का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां रोजाना नौ सौ से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं. छह घंटे की इस बंदी में करीब सौ से डेढ़ सौ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. फिर भी मुख्य रनवे पूरी तरह चालू रहेगा, इसलिए ज्यादातर फ्लाइट्स अपने तय समय पर या मामूली देरी से उड़ान भरेंगी और उतरेंगी.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 20 नवंबर को Mumbai आने या जाने वाली अपनी फ्लाइट की ताजा स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर जरूर जांच लें.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

राहुल गांधी की कनपटी पर कट्टा लगाकर हुई तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा : शाहनवाज हुसैन

अभिनेत्री मोना सिंह ने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम का किया दौरा

गोवर्धन लीला से लेकर रुक्मिणी विवाह तक — श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें युवा: मुर्मू




