भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Monday को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की, उसकी मां और Odisha राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती से फोन पर बात की.
बातचीत के दौरान, Chief Minister ने पीड़िता को दिलासा देते हुए कहा, “चिंता मत करो, Odisha Government आपके साथ मजबूती से खड़ी है.” माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उसे आश्वासन दिया कि उसकी शिक्षा और पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने राज्य Government की यह प्रतिबद्धता दोहराई कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
पीड़िता की मां से बात करते हुए, Chief Minister ने कहा कि Odisha यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा कि आरोपियों को जल्द सजा मिले.
माझी ने महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती से भी इस मामले पर चर्चा की और उन्हें पश्चिम बंगाल Government के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाने की सलाह दी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए सभी उपलब्ध मंचों का इस्तेमाल किया जाएगा. पीड़िता का अभी इलाज चल रहा है. इससे पहले, Chief Minister ने उसके पिता से भी बात की थी.
इससे पहले, द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के पिता ने कहा था कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद वह पीड़िता को Odisha वापस ले जाएंगे.
पीड़िता के पिता ने Monday दोपहर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की. अधिकारी ने पीड़िता के पिता से कहा कि वह पीड़िता के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था करेंगे.
अधिकारी ने उनसे कहा कि वह Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी और अन्य भाजपा नेताओं तथा Union Minister धर्मेंद्र प्रधान से बात करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि Odisha में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें.
–
एससीएच
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल