New Delhi, 29 जुलाई . ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने Tuesday को नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के बाद उन पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो-तीन युवकों ने मंच पर आकर बिना किसी पूछताछ के उन पर हमला कर दिया. बीच-बचाव के बाद हमलावर भाग गए. मौलाना रशीदी ने नोएडा थाने में धारा 126 के तहत शिकायत दर्ज की है और डीसीपी सेंट्रल से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है.
उन्होंने कहा कि Tuesday को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल यादव और दूसरे अपने सांसदों के साथ में संसद की जामा मस्जिद में बैठक की. वहां का एक फोटो वायरल हो रहा है. सवाल यह है कि वह फोटो जब वायरल हुआ, तो उस वायरल फोटो में कुछ ऐसी चीजें थी, जो मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ थी. हमने इसे इस्लाम और मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ माना, लेकिन इसे जिस तरह से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, मैं समझता हूं कि उसकी वजह से सारा विवाद उत्पन्न हुआ है.
मौलाना रशीदी ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकियां मिल रही हैं, जिसमें गालियां और जान से मारने की धमकी शामिल हैं. मुझे अपनी जान का खतरा है. मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करे और कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं.
यह विवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की संसद की जामा मस्जिद में बैठक से जुड़ा है. इस दौरान लिया गया एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें कुछ ऐसी चीजें थीं, जिन्हें मौलाना रशीदी ने मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ माना. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मौलाना साजिद रशीदी पर हमला, सुरक्षा की लगाई गुहार appeared first on indias news.
You may also like
ENO से 3 गुना अधिकˈ ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
टीआरएफ पाकिस्तानी आतंकी संगठन का मुखौटा है, ये हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध किया : एस जयशंकर
राज्यसभा के सभी सांसदों को पीएम मोदी से जवाब की उम्मीद: प्रियंका चतुर्वेदी
ऊंट ने मालिक का सिरˈ जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
'घरवाली पेड़वाली' पर बोलीं प्रियंवदा कांत- 'टीवी पर कम दिखते हैं सुपरनैचुरल कॉमेडी शो'