पटना, 29 अप्रैल . बिहार कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को राजधानी पटना में ‘संविधान बचाओ पैदल यात्रा’ निकाली. इस यात्रा में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज संविधान बचाने के मुद्दे को लेकर हम लोग इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है.
यह पैदल यात्रा प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू हुई और राजापुर पुल होते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद समाधि स्थल, बांस घाट पर जाकर समाप्त होगी. कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान 500 मीटर लंबा तिरंगा भी लिए रहे. इस पैदल यात्रा में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस पैदल यात्रा के जरिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती से देश में यह संदेश देने का काम किया गया है कि यह देश संविधान से चलेगा न कि किसी के मनमाफिक चलेगा.
उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का संदेश संविधान की सुरक्षा है. जय बापू, जय भीम, जय संविधान के मुद्दे पर हम इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने भाजपा पर गांधी और बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पिछले दस वर्षों से धर्मनिरपेक्ष संविधान को सांप्रदायिक करने का बीड़ा उठाए हुए है.
उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस चुनाव में भी जनता ने संविधान बचाने के मुद्दे पर विपक्ष को साथ दिया. जनता ने भाजपा के 400 पार के नारे को ध्वस्त कर दिया. यह परिणाम सीधा संदेश है कि देश की जनता भी मान चुकी है कि संविधान खतरे में है. संविधान में प्रदत्त अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय को जिस तरीके से चुनौती देने का काम किया जा रहा है, जांच एजेंसियों का जिस तरह प्रयोग किया जा रहा है, इसका सीधा मतलब है कि संविधान के अधिकारों का पालन न करते हुए अपनी मनमर्जी की जा रही है. इसी के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सभी लोग संविधान के संदेश को लेकर सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलकर देश को संदेश दे रहे हैं कि देश संविधान से चलेगा.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
रिश्वतखोर एक्सईएन के घर मिली करोड़ों की संपत्ति
अक्षय तृतीया 2025 : सोने-चांदी की रिकॉर्ड कीमतों के बीच 16 हजार करोड़ के व्यापार की संभावना
ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया
अस्पताल, स्कूल व कालेजों के आसपास न बिके नशे की सामग्रियां : कलेक्टर
तीस अप्रैल तक कर दें निगम में टैक्स जमा, नहीं तो एक मई से लगेगा अधिभार