Patna, 11 अक्टूबर . बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने अपने अलग तेवर दिखाए हैं. जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने Saturday को Patna में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लगातार जनता के बीच सक्रिय है और लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा, “हम लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. नेता का काम है जनता के बीच जाना, न कि किसी कॉरपोरेट ऑफिस की तरह बैठकर बिजनेस चलाना. आप खुद देख लीजिए, बिना बुलाए मेरे लिए भीड़ उमड़ रही है.”
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, इसका ऐलान वे Monday को करेंगे. उन्होंने कहा कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
तेज प्रताप यादव से जब उनके भाई और पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव के उस वादे के बारे में पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अगर महागठबंधन की Government बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, तो उन्होंने कहा, “रोज़गार तो मिलना ही चाहिए, लेकिन पहले Government बनने दीजिए. Government बनेगी तभी तो वादे पूरे होंगे.”
उन्होंने कहा कि रोजगार हर व्यक्ति का हक है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए, लेकिन चुनाव जीतना और Government बनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के स्तर पर लगातार मंथन चल रहा है और जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि उनकी पार्टी किन-किन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
उन्होंने कहा, “Monday को हम लोग तय करके आपको बताएंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, कौन उम्मीदवार होगा.”
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है.
तेज प्रताप यादव के बयानों से साफ है कि वह अपनी Political राह महागठबंधन से अलग तय करने की तैयारी में हैं. अब सबकी नजर Monday को होने वाले उनके बड़े ऐलान पर टिकी है, जब वे सीटों और उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ करेंगे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, हर्ष सांधवी ने की अभिनेता की तारीफ
बांका: विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा
केरल : स्वप्ना सुरेश ने पिनाराई विजयन के बेटे को ईडी समन पर सवाल उठाया
मुसलमानों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित करने का किया जा रहा प्रयासः अख्तरुल ईमान
अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर सेना की गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक