क्वेटा, 30 अक्टूबर . बलूचिस्तान में दो और बलूच छात्रों को Pakistan की सुरक्षा एजेंसियों ने जबरन गायब कर दिया है. यह घटनाएं उस इलाके में बढ़ती हुई जबरदस्ती गुमशुदा होने की घटनाओं का हिस्सा मानी जा रही हैं. इस जानकारी को एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने साझा किया है.
बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पांक ने बताया कि 28 अक्टूबर को 17 साल के बेजान और 19 साल के जहांजेब को उनके घरों से उठाया गया. दोनों छात्र वाशुक जिले के निवासी हैं और अब तक उनका कोई पता नहीं चला है. ये दोनों इस प्रकार की नवीनतम घटनाओं में शामिल हो गए हैं.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांक ने बताया कि Pakistan की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की टीमों ने मिलकर छापेमारी की. इसी दौरान ये दोनों छात्र जबरदस्ती ले जाए गए. उनके अपहरण के बाद से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि वे कहां हैं.
बलूचिस्तान में बढ़ते अत्याचारों को उजागर करते हुए, एक और मानवाधिकार संगठन, बलूच वॉयस फॉर जस्टिस (बीवीजे), ने Wednesday को चार युवा बलूच छात्रों के जबरदस्ती गुमशुदा होने की घटनाओं की कड़ी निंदा की.
बीवीजे के अनुसार, 23 अक्टूबर को Pakistan की फ्रंटियर कोर और सैन्य खुफिया एजेंसियों ने केच जिले के मांड इलाके से हमूद, हारून और फहद बलूच को उठा लिया. इसके अलावा, 17 अक्टूबर को पंजगुर जिले से एक और छात्र आसिम नवाज, को जबरदस्ती ले जाया गया.
संगठन ने कहा, ”ये अपहरण यह दर्शाते हैं कि राज्य द्वारा बलूच लोगों के दमन का सिलसिला जारी है. नाबालिगों और छात्रों को निशाना बनाना यह दिखाता है कि अपराध योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं.”
बीवीजे ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वे इन मामलों को तुरंत देखें और Pakistan पर दबाव डालें ताकि वह जबरदस्ती लोगों को गुमशुदा करने की अपनी नीति को बंद करे.
इसी बीच, मांड के परिवारों और स्थानीय लोगों ने अपने अपहृत रिश्तेदारों की वापसी की मांग करते हुए धरना दिया. पांक ने कहा, ”बलूचिस्तान में अपहरण और गुप्त हिरासत के मामलों में न्याय और जवाबदेही की लगातार अनदेखी करना मौलिक मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है.”
पांक ने आगे कहा, ‘हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं और सत्य, न्याय और सभी गुमशुदा लोगों की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं. इसमें 23 अक्टूबर को उठाए गए फहद, हामूद और हारुन भी शामिल हैं. सिर्फ वादे करना और पारदर्शी कार्रवाई न होना पीड़ितों के लिए बार-बार धोखा साबित हुआ है और इससे समुदाय में अविश्वास और मानसिक पीड़ा बढ़ रही है.’
पांक ने Pakistan की Government से अपील की कि वह जबरदस्ती लोगों को गुमशुदा करने की प्रथा बंद करे. सभी लापता लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए और अपराधियों को जिम्मेदार ठहराया जाए.
–
पीके/एएस
You may also like

Bihar Election: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की हत्या, जानिए बिहार में चुनावी हिंसा का काला इतिहास

राष्ट्रीय एकता दिवस: बहुधार्मिक लोगों ने पहलगाम से सांप्रदायिक सद्भाव का दिया संदेश

Jemmiah Rodrigues ने तोड़ा गौतम गंभीर का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

मध्य प्रदेश विकास और नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगा: सीएम मोहन यादव

Bihar: इन चार विधानसभा सीटों ने किया तेजस्वी की नींद हराम! कांग्रेस- सीपीआई की फ्रेंडली फाइट में फंसे लालू के लाल




