फर्रुखाबाद, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के आरोपी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को अब फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इसे लेकर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने Sunday को प्रतिक्रिया दी.
सुशील शाक्य ने से बातचीत करते हुए कहा कि फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल प्रदेश की सबसे मशहूर और कड़ी सुरक्षा वाली जेलों में से एक है. इस जेल में बड़े-बड़े अपराधियों को भेजा जाता है. इस जेल में जाकर अपराधियों की बुद्धि सही ठिकाने पर आ जाती है. भाजपा विधायक ने आगे कहा कि बरेली में Government ने तौकीर रजा को सुरक्षित रखने का भरोसा नहीं किया, इसलिए उन्हें ज्यादा सुरक्षित जेल में भेजा गया है.
उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया, क्योंकि अब तौकीर रजा को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह जेल अच्छी और कड़ी सुरक्षा वाली है. सुशील शाक्य ने बताया कि फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में पहले भी कई बड़े अपराधियों को रखा गया है.
बता दें कि तौकीर रजा बरेली में हुए बवाल का मुख्य आरोपी है, जिसे लेकर पूरे इलाके में तनाव था. इस मामले में Police की ओर से कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मौलाना को फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल एवं अन्य को बरेली सेंट्रल जेल-टू भेजा गया है. एहतियातन जिले में 29 सितंबर की रात 12.30 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. Political गलियारों में भी Police के इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
फतेहगढ़ सेंट्रल जेल उत्तर प्रदेश की प्रमुख जेलों में से एक मानी जाती है, जहां अपराधियों को उनके अपराध के हिसाब से कठोर सुरक्षा के साथ रखा जाता है. यह जेल अपनी सख्त निगरानी और बेहतर व्यवस्था के लिए जानी जाती है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
आई लव मोहम्मद प्रदर्शन: मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं?
1October 2025 Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है कोई सुखद समाचार, इनको मिलेगा लाभ
सिर्फ ₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि, 5 साल में 1100% से अधिक का लाभ
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत