Mumbai , 10 नवंबर . कमीडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और Actress आरती सिंह अब भले ही पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन वे social media के जरिए प्रशंसकों के बीच मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. Monday को Actress ने अपनी आंटी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
Actress आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करने के बाद इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की भावनाएं व्यक्त की. Actress ने लिखा, “एक साल हो गया और सब कुछ बदल गया है. बचपन से आज तक वही रिश्ता है. चाहे हमारे बीच बातें हों या न हों, रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है. आंटी, मुझे आपकी बहुत याद आएगी. शायद ये मेरी किस्मत थी कि आखिरी कुछ महीनों में मैं आपसे मिलती रही थी.
Actress ने अपनी आंटी को याद करते हुए आगे लिखा, “अगर कभी मैं आपसे ये कहती थी कि मैं कल आऊंगी, तो आप अगले दिन फोन करके मुझसे पूछती थीं कि कब आओगी, और अंकल ने भी मुझे बचपन से बेटी की तरह ही पाला है. आपने बहुत संघर्ष किया है और आपकी बेटियां हमारे लिए बेटे के समान रही हैं.”
उन्होंने अपनी आंटी की लड़कियों की तारीफ करते हुए लिखा, “जो बच्चे अपने मां-बाप की इतनी सेवा कर पाते हैं, उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिलता है. कभी-कभी मुझे भगवान बेरहम भी लगते हैं. आंटी, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी.”
आप अक्सर होली में मुझसे पूछती थीं कि दीदी और स्नेहा हैं क्या. मैं भी अपनी फैमिली और आप लोगों के साथ होली मनाने आती थी. इस बार आपने मेरे साथ होली मनाई.”
Actress ने आगे लिखा, “मैंने और दीपक (Actress आरती के पति) ने आपके साथ जो पल बिताए हैं, वह हमारे बहुत कम थे. आपके घर से मेरी विदाई मुझे अधूरी सी लगी. आप हमेशा सबके साथ रहें, खासकर दीदी, स्नेहा और अंकल के साथ.
Actress ने आखिरी में लिखा, “मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मुझे पता है कि आप अपनी तीन बेटियों पर गर्व करती हैं और हमेशा हमारे साथ हैं. मुझे, मम्मी, भाभी और दीपक को प्यार करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपसे प्यार करती हूं.”
–
एनएस/एएस
You may also like

विश्व स्वास्थ्य संगठन शिखर सम्मेलन से पहले साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा पर मंथन, वैश्विक प्रयासों पर रहा जोर

Indian Remittances: चुपचाप हो गया बड़ा बदलाव... ये किस 'सीक्रेट रूट' से भारत में आ रहा पैसा, कितनी बड़ी टेंशन?

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, 26 थानों की पुलिस मोबाइल नेटवर्क पर कनेक्ट, वाहनों की सघन जांच

दुनिया मेंˈ सबसे महंगे बिकते हैं इस जानवर के आंसू, 26 सांपों के जहर की काट है एक बूंद﹒

83 साल के जितेंद्र लड़खड़ाकर गिरे, जरीन खान की प्रार्थना सभा का वीडियो देख फैंस की निकल गई आह




