New Delhi, 10 जुलाई . एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दो विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ टीम ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना टेक्सास सुपर किंग्स से होगा.
डलास में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को की टीम 19.1 ओवरों में 131 रन पर सिमट गई. टीम 62 के स्कोर तक अपने सात विकेट गंवा चुकी थी. इस बीच कूपर कोनोली ने 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
इसके बाद जेवियर बार्टलेट ने ब्रूडी काउच के साथ आठवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को संकट से बाहर निकाला. बार्टलेट ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं, काउच ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
विपक्षी टीम की ओर से रुशिल उगरकर ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और नोस्टुश केंजीगे को दो-दो विकेट हाथ लगे.
इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 19.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई.
मोनांक पटेल ने 32 गेंदों में दो छक्कों के साथ 33 रन जड़े, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 24 गेंदों में इतने ही रन की पारी खेली. इनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 18 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 22 रन बनाए.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से हसन खान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि कप्तान मैथ्यू शॉर्ट को तीन विकेट हाथ लगे.
टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच क्वालिफायर-1 बारिश के चलते रद्द हुआ था, जिसके बाद वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में जगह बना ली थी. ऐसे में क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में फ्रीडम से भिड़ेगी.
–
आरएसजी/
The post एमएलसी 2025 : यूनिकॉर्न्स को हराकर क्वालीफायर-2 में एमआई न्यूयॉर्क first appeared on indias news.
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मतदाताओं की असुविधाओं और व्यवस्थागत समस्याओं का संज्ञान लिया है : दीपांकर भट्टाचार्य
भाषा को लेकर हिंसा निश्चित रूप से गलत लेकिन स्थानीय भाषा का होना चाहिए सम्मान: अन्नू कपूर
अंग्रेजी भाषा के साहित्यकार अमिताभ घोष, जिन्होंने अनूठी लेखनी के जरिए बनाई पहचान
भगवान राम, कृष्ण और शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता : सीएम योगी
8th Pay Commission 2026: सरकारी नौकरी वालों को जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सैलरी में आएगा इतना ज़बरदस्त उछाल!