New Delhi, 5 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता. भारतीय महिला टीम विश्व कप जीतने वाली एशिया की पहली टीम है. Pakistan के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ का मानना है कि भारतीय टीम की जीत से Pakistan में लड़कियों की स्थिति सुधरेगी.
राशिद लतीफ ने कहा कि India की जीत से Pakistan और अन्य देशों में उभरती हुई महिला खिलाड़ी प्रेरणा लेंगी. उन्हें सम्मान अर्जित करने का हौसला मिलेगा.
से बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा, “Pakistan सहित दुनिया भर में लड़कियों को अपने परिवारों से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है और उन्हें खेल में आगे बढ़ने से रोका जाता है. India की ऐतिहासिक जीत इस स्थिति को सुधारने में योगदान देगी.”
उन्होंने कहा, “भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा. हमारी तरफ से बधाई. महिलाओं के खेल को जितना ज्यादा समर्थन मिलेगा, यह उतना ही बेहतर होगा. बीसीसीआई के पास जो क्षमता है, उसके साथ वे इसे और भी शानदार बना पाएंगे. Pakistan की स्थिति अभी मुश्किल है. लड़कियों को अपने परिवारों से पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. India में भी कुछ जगहों पर ऐसा हो सकता है, लेकिन यह जीत उस स्थिति को सुधारने में मददगार बनेगी.”
लतीफ ने कहा, “यह India के लिए एक बड़ी जीत है. मुझे इसे लाइव देखने का मौका मिला. इससे भारतीय महिला क्रिकेट को एक बड़े फलक पर लाने में मदद मिलेगी. यह तो बस शुरुआत है. उन्होंने विश्व कप जीत लिया है, लेकिन अब उन्हें और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करनी होंगी.”
Pakistan के पूर्व विकेटकीपर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की रिकॉर्ड जीत की तारीफ करते हुए कहा, “यह रिकॉर्ड का पीछा करने का एक शानदार मौका था. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने India के खिलाफ एक रिकॉर्ड बनाया था, और फिर India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ओपनिंग जोड़ी शानदार रही थी. ऋचा घोष बहुत शक्तिशाली थीं—उन्होंने कुछ छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां खेलीं जिन्होंने खेल का रुख पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने टीम को मैच जिताने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतने का एकाधिकार रहा है, और लंबे समय के बाद उन्होंने कोई मैच गंवाया है.”
लतीफ ने फाइनल में दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रशंसा की.
2 नवंबर को नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. शेफाली ने 87 और दीप्ति ने 58 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर समेटकर भारतीय टीम ने 52 रन से खिताब जीता. दीप्ति ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए. दीप्ति प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं, जबकि शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
–
पीएके/
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित




