बीजिंग, 14 जुलाई . चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने Monday को न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया. इस मौके पर चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के उप प्रमुख वांग लिंगचुन ने कहा कि अब चीन और अमेरिका के कार्य दल लंदन ढांचे के संबंधित परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी ला रहे हैं.
वांग लिंगचुन ने कहा कि चीन फिर एक बार जोर देना चाहता है कि जिनेवा सहमति और लंदन ढांचे की प्राप्ति आसान नहीं है, क्योंकि ब्लैकमेल करने का कोई रास्ता नहीं है. संवाद और सहयोग ही सही रास्ता है.
आशा है कि अमेरिका लगातार चीन के साथ प्रयास करेगा और सहयोग को चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र का मुख्य विषय बनाएगा, ताकि विश्व व्यापारिक व्यवस्था निष्पक्ष व खुले रास्ते पर लौट सके और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान व वृद्धि बढ़ाने में योगदान दिया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे first appeared on indias news.
You may also like
ENG vs IND: इंग्लैंड ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हराकर, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्चˈ
'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 'नचदी' सोशल मीडिया पर रिलीज
मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी
Insatagram Reel में गालियों की बौछार! अश्लीलता का आरोप, कौन हैं महक और परी जिनको खोज रही यूपी पुलिस?