रेवाड़ी, 11 नवंबर . देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद Haryana के रेवाड़ी में Police एक्शन मोड में आ चुकी है. यहां से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है और शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
दिल्ली-jaipur नेशनल हाईवे से होकर रेवाड़ी से दूरी 70 किलोमीटर है. ऐसी स्थिति में यहां से गुरुग्राम समेत Haryana और अन्य राज्यों के वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं. लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी Police एक-एक वाहन की जांच कर रही है. इसके बाद ही उन्हें निकलने दिया जा रहा है.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों जैसे नाई वाली चौक, झज्जर चौक, अंबेडकर चौक और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर गतिविधि पर निगरानी रख रहे हैं.
रेवाड़ी में 500 से ज्यादा Police नाकों पर सघन जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. Police आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे पर तुरंत कार्रवाई कर रही है.
एसपी आईपीएस हेमेंद्र मीणा ने बताया कि Police पूरी तरह से सतर्क है. सभी नाके पर वाहनों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि हर प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. Police लगातार गश्त कर रही है.
डीएसपी डॉ.रविंद्र कुमार के मुताबिक, रेवाड़ी जिले में 50 नाके लगाए गए हैं, जिस पर जांच की जिम्मेदारी चौंकी इंचार्ज को दी गई है. इन नाके के तहत आने वाले सभी होटल और सराय की जांच की जा रही है. इसके अलावा, पार्किंग की भी जांच की जा रही है. इस संबंध में Police की तरफ से पूरा तंत्र स्थापित किया जा चुका है, जिसके तहत Police काम कर रही है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें

IPL 2025: पूर्व CSK स्टार ने नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को बताया मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का टाॅप टारगेट

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा ने किया बेहद बोल्ड डांस, शेयर किया सेक्सी वीडियो




