अजमेर, 11 मई . राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचीं. यहां उन्होंने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.
प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर और ब्यावर जिले की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. दीया कुमारी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी आपदा या सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार रहें.”
बैठक में अधिकारियों ने जिले में चल रही सुरक्षा और आपदा प्रबंधन योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से बाढ़, आगजनी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण और संसाधनों की उपलब्धता पर ध्यान देने को कहा.
दीया कुमारी ने अपने अजमेर दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “आज मैं अजमेर आई हूं और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रही हूं. इससे पहले मैंने राजपूत समाज के समारोह में हिस्सा लिया, जहां समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला. यह एक बहुत ही सार्थक अनुभव रहा. मैं अजमेर की जनता से भी अपील करती हूं कि वे प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास और सुरक्षा में योगदान दें.”
पाकिस्तान द्वारा हाल ही में सीजफायर उल्लंघन के मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दीया कुमारी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने जिस तरह से देश की स्थिति को संभाला और पाकिस्तान में आतंकवाद, विशेष रूप से पहलगाम में हुई घटना के खिलाफ ठोस कदम उठाए.”
इससे पहले प्रदेश की उप मुख्यमंत्री, मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह का हिस्सा बनीं. उन्होंने कहा, “राजपूत समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे इस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला, यह मेरे लिए खुशी की बात है.”
–
एकेएस/केआर
You may also like
जींस में आखिर क्यों होती है ये छोटी पॉकेट? ये रहस्य जानकर रह जाएंगे हैरान
Video viral:जंगल के बीच में लड़की ने कर दी ऐसी हरकत की जिसने भी देखा कर ली आंखे बंद, शर्म से हो जाएंगे आप भी...वीडियो हो रहा वायरल
Petrol Diesel Prices: पाकिस्तान संग तनातनी का असर: सोमवार को बदले पेट्रोल के भाव
Ayushman Card Age Limit: आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज में उम्र की कोई सीमा नहीं, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में जुड़वां बच्चों की हुई थी मौत, परिजन बोले - एक तो बच जाता