पुरी, 19 जुलाई . ओडिशा के पुरी जिले स्थित बलंगा इलाके में हत्या की कोशिश करने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर एक नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जुलाई को हुई, जब पीड़िता की मां, बलंगा थाना क्षेत्र के नुआगोपालपुर निवासी महमूदा बीबी ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात बदमाश उसकी बेटी को जबरन नदी के किनारे ले गए और मिट्टी का तेल एवं पेट्रोल छिड़ककर उसे जान से मारने की कोशिश की. लड़की किसी तरह बच निकली और पास के एक घर से मदद मांगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़िता को बचाया, जो गंभीर रूप से झुलस गई है. उसे पहले पिपिली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया और बाद में उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया.
मलंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.
जांच में तेजी लाने और अपराधियों का पता लगाने के लिए बलंगा आईआईसी दिव्य रंजन पांडा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने इस घटना को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बालासोर के बाद पुरी के बलंगा में एक और चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां एक नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. लड़की का फिलहाल एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हम संबंधित विभागीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और उसके स्वास्थ्य और इलाज पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
–
एकेएस/डीकेपी
The post ओडिशा : पुरी में नाबालिग को जलाने का मामला, जांच के लिए एसआईटी गठित first appeared on indias news.
You may also like
अमरनाथ यात्रा का 18वां दिन: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 4 हजार तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ जम्मू से रवाना
सावन मास की कामिका एकादशी: दुर्लभ संयोग का हो रहा निर्माण, ऐसे करें महादेव-नारायण की पूजा
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा की कहानी
3000 साल से ज़िंदा! अमरता का श्राप झेल रहा ये शख्स, क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग