अगली ख़बर
Newszop

बिहार में बरस रहा है विकास: शिवराज सिंह चौहान

Send Push

Patna, 4 अक्टूबर . बिहार की राजधानी Patna में लगातार हो रही बारिश के बीच Saturday को Patna पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में विकास भी बरस रहा है और सौगातें भी बरस रही हैं.

Patna में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में बदरा भी बरस रहा है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने आज जो बिहार को सौगातें दी हैं, वे अद्भुत और अभूतपूर्व हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister के नेतृत्व में केंद्र Government और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य Government ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है, जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है. आज बिहार में मखाना महोत्सव की भी शुरुआत हो रही है. यह सिर्फ उत्सव नहीं है. मखाना महोत्सव बिहार में निवेश और रोजगार के लिए एक नया अवसर है.

उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की चर्चा करते हुए कहा कि मखाना बोर्ड का गठन हो चुका है. उनके लिए Prime Minister ने 400 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है. मखाना का उत्पादन बढ़ाना है और मखाना उत्पादन में लागत घटानी है. हम ऐसे बीज बना रहे हैं, जिससे कम गहरे पानी में भी मखाना की खेती की जा सके. मखाना निकालना हो तो पानी में डूबना न पड़े. मशीनी उपयोग की व्यवस्था की भी कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मखाने की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और निर्यात सबकी व्यवस्था का इसमें प्रावधान है. लेकिन केवल मखाना ही नहीं है. बिहार में आज जो हो रहा है, वह लोग देख रहे हैं. कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि बिहार में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों का सशक्तीकरण हो रहा है. यह सब देखकर विपक्ष परिवारवाद और कुर्सीवाद में उलझ गया है. किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार हो रहा है. यहां महाIndia मचा हुआ है.

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की Government बनने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कुंठा देश में नहीं, विदेशों में निकल रही है. वे विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं. जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं, उन्हें जनता स्वीकार नहीं करती.

एमएनपी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें