बीजिंग, 10 जुलाई . बीजिंग ने Thursday सुबह तेज गरज के साथ बारिश को लेकर ‘ब्लू अलर्ट’ जारी किया और पूरे शहर में बाढ़ नियंत्रण के लिए लेवल-चार आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की.
Wednesday रात तक बीजिंग में भारी बारिश हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग मौसम विज्ञान वेधशाला ने Thursday सुबह 6.33 बजे (स्थानीय समयानुसार) चेतावनी जारी की.
नगर निगम के मौसम विभाग की ओर से Thursday सुबह लगभग 7 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में प्रति घंटे 30 मिमी से अधिक वर्षा और छह घंटे में 50 मिमी से अधिक वर्षा होने के साथ तेज बारिश होने की आशंका है.
पर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और भूस्खलन जैसी संभावित आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है, जबकि निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है.
बीजिंग ने Thursday सुबह 7 बजे पूरे शहर में लेवल-4 फ्लड कंट्रोल इमरजेंसी रिस्पॉन्स शुरू किया.
स्थानीय अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को बाढ़ रोकने के उपाय करने की सलाह दी और लोगों से मौसम के बारे में अपडेट रहने, छाता रखने और ऊंची इमारतों या होर्डिंग्स के पास शरण लेने से बचने की अपील की.
वाहन चालकों को सलाह दी गई कि वे फिसलन भरी सड़कों पर सावधानी बरतें तथा बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें.
चीन में मौसम चेतावनी के लिए चार स्तर की प्रणाली है. इसमें लाल रंग सबसे गंभीर चेतावनी को दर्शाता है, इसके बाद नारंगी, पीला और नीला आता है.
इससे पहले, 9 जुलाई को चीन के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि डानास तूफान ने तटीय तकनीकी केंद्रों पर भी असर डाला था, जबकि देश के अंदरूनी हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने घातक भूस्खलन और अचानक बाढ़ ला दी थी.
पिछले कुछ वर्षों से चीन में बिगड़े मौसम ने कई परेशानियां खड़ी की हैं. इसका मुख्य कारण पर्यावरण में आ रहे बदलाव को बताया जाता है.
–
पीएसके/केआर
The post बीजिंग में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, ‘ब्लू अलर्ट’ जारी first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका को व्यापार पर नया प्रस्ताव देने की तैयारी में भारत, जानें किस योजना पर चल रहा है काम
कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ गाड़ी पर सवार होने से क्यों रोका गया?
PM Kisan सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, अगर पैसे समय पर चाहिए तो आज ही पूरे करें ये 6 जरूरी काम
Rajasthan Sarkari Naukri 2025: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली लैब अटेंडेंट की भर्ती, 11 जुलाई से भरें फॉर्म
स्कॉर्पियो में अपहरण, फ्लैट में मारपीट, जानिए कितनी महंगी पड़ी युवक को कर्ज नहीं चुकाने की सजा