नैनीताल, 24 सितंबर . शहर में सुगम यातायात के लिए अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.
अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में Tuesday को माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में टैक्सी और बाइक स्टैंड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रशासन ने 25 से अधिक वाहनों के चालान किए और माल रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि माल रोड पर टैक्सी और दोपहिया वाहनों को स्टैंड की तरह इस्तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थीं. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन, Police और आरटीओ ने संयुक्त अभियान चलाया. वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि माल रोड पर अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. टैक्सी यूनियन के साथ बातचीत कर उन्हें नियमों की जानकारी दी गई और नियमों का पालन करने को कहा गया.
दूसरी ओर, टैक्सी बाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि प्रशासन अचानक और आक्रामक तरीके से चालान करता है, जो उचित नहीं है. सिरोही ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक कार्यों में लगे वाहनों को छूट दी जाती है, जबकि दोपहिया चालकों को निशाना बनाया जाता है.
सिरोही ने चेतावनी दी कि यदि टैक्सी और बाइक चालकों को बार-बार परेशान किया गया तो यूनियन आंदोलन करेगी. इसमें हड़ताल, ट्रैफिक जाम और धरना-प्रदर्शन शामिल हो सकता है. प्रशासन ने यूनियन से संवाद बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे.
–
एसएचके/एएस
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम की ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप, ग्राउंड में घुसा सांप
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए` के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि` उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
उदयपुर में आज 4 अक्टूबर को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत` से` सांप` का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य