New Delhi, 4 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेता भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इसी क्रम में Prime Minister Narendra Modi का बिहार की मातृशक्ति के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि इस चुनाव में मुझे जहां-जहां जाने का मौका मिला और जब-जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जान से जुटा हुआ है. आप सभी बहुत परिश्रम कर रहे हैं. हर रैली पहले वाली रैली का रिकॉर्ड तोड़ रही है, और उसमें भी हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं. बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संकल्प के साथ बहुत शानदार काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ये पक्का हो चुका है कि एनडीए की विजय हो रही है, बहुत भारी विजय हो रही है. आज बिहार में जो विकास हो रहा है, वो गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, सभी के मन में रच-बस गया है. बिहार के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार एनडीए की जीत का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वही जंगलराज वालों को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी. बिहार का विकास एनडीए ही कर सकता है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए Government ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है, इसलिए बिहार की हर नारीशक्ति कह रही है- फिर एक बार एनडीए Government, फिर एक बार सुशासन की Government. उन्होंने कहा कि एनडीए Government महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है. बिहार में बिजली का खर्च कम हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने तय यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है. इससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा है. हमने बिहार के कई शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की है.
उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, और अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं. बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी, इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह-तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब सुशासन होता है, कानून व्यवस्था का राज होता है तो महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं, इसलिए बिहार की बेटियां अब स्वरोजगार के जरिए नौकरी देने वाली भी बन रही हैं. मुद्रा योजना ने छोटे व्यापार के सपने पूरे किए हैं. जीविका दीदी और डेयरी योजनाओं ने आत्मनिर्भरता की ताकत दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ऐसी विजय देनी है कि जिन्होंने झूठ बोला है, छठी मईया का अपमान किया है, और बिहार को जिन्होंने जंगलराज में रखा था, उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए.
–
डीकेपी/
You may also like

ऐतिहासिक कृति 'पद्यांजली' भारत के साहित्यिक पुनर्जागरण की पहचान : डॉ संतोष शुक्ल

अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह




