Mumbai , 11 जुलाई . कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए ‘कप्स कैफे’ पर Thursday को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का Friday को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही.
नए लॉन्च ‘कप्स कैफे’ कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई. इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है.
कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे. कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो. हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं. लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार. आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है. यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है. आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं.”
कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया.
कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था.
कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं.
कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन किया था. हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ. कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई. हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
–
एमटी/केआर
The post ‘कप्स कैफे’ पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- ‘हम हार नहीं मानेंगे’ first appeared on indias news.
You may also like
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता '
महंगाई नहीं, ये एक चीज तोड़ रही मिडिल क्लास लोगों की कमर! एक्सपर्ट ने बताई चौंकाने वाली वजह
'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर आउट, जस्सी के किरदार ने मचाया धमाल
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान '