Next Story
Newszop

वाराणसी : काशीवासियों ने भारतीय सेना के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

Send Push

वाराणसी, 11 मई . ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की है. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. देशभर में सेना के पराक्रम को सलाम किया जा रहा है. इस दौरान भारतीय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी रक्षा की कामना के लिए वाराणसी में स्थानीय लोगों ने 51 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा के सामने आरती उतारी. धार्मिक नगरी काशी में वरद आंजनेय हनुमान मंदिर में काशीवासियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान उन्होंने सेना की विजय होने के साथ ही सेना को बजरंगबली शक्ति देने की कामना भी की.

काशी के स्थानीय निवासी राम गोपाल सिंह ने बताया कि पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है. इसलिए हम लोग पूरी टीम के साथ हनुमानजी मंदिर में आए हैं. हमने यहां आरती की और प्रार्थना की कि हमारे सैनिकों को बल दें. हम सब सीमा पर नहीं जा सकते हैं लेकिन अपनी सेना का हौसला बढ़ाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चल जरूर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान जी भारतीय सेना को इतना बल दें कि इस बार पाकिस्तान को अपनी धरती में मिलाकर वापस आएं और वह दोबारा ऐसी कायराना हरकत करने से पहले सौ बार सोचें.

गौरतलब है कि शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर रात कहा कि सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर हुए समझौते का पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में “घोर उल्लंघन” किया है.

उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ हुआ था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हो गया है, लेकिन महज चार घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से गोलीबारी शुरू की. साथ ही कई शहरों को ड्रोन के जरिए निशाना बनाया. हालांकि रातभर भारत के सीमावर्ती इलाकों में शांति की स्थिति बनी हुई है.

एएसएच/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now