नोएडा, 13 अगस्त . नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आग चौथी मंजिल पर बने एक बंद फ्लैट में लगी थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण फ्लैट में रखी बैटरी का फटना है. हालांकि, मौके से सिलेंडर ब्लास्ट की भी सूचना मिली थी, लेकिन इसकी पुष्टि फायर विभाग द्वारा नहीं की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही नोएडा फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग इमारत से बाहर निकल आए और आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, फ्लैट में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है.
फायर विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि आग बैटरी के फटने से लगी थी और समय पर कार्रवाई के कारण यह फैलने से बच गई.
उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैट बंद होने के कारण आग का फैलाव केवल उसी तक सीमित रहा, जिससे अन्य मंजिलों पर रहने वालों को नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि के लिए जांच जारी है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी और बारिश के मौसम में बिजली के उपकरणों और गैस सिलेंडरों की देखरेख में लापरवाही न बरतें.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
'जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो तो...', वॉशिंगटन सुंदर ने हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
20 सालों से एक ही थाली में खाती थीˈ मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
CM Yogi Slams Opposition: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों पर सीएम योगी का निशाना, पीडीए नारे पर कहा- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विपक्ष को बनाया कूप मंडूक
पेशाब से बदबू आना: नॉर्मल या बीमारी का संकेत? जानें पूरी सच्चाई
IPL 2026: संजू सैमसन हुए CSK में ट्रेड? बदले में राजस्थान रॉयल्स में होगी रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री... चर्चाएं हुईं तेज