Next Story
Newszop

'जॉली एलएलबी-3' पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप, समन जारी

Send Push

Mumbai , 21 अगस्त . बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच इसके खिलाफ पुणे के एक कोर्ट ने समन जारी किया है. इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.

दरअसल, याचिका करने वाले वकील का कहना है कि इस मूवी में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर किया गया है. ये याचिका वकील वाजिद रहीम खान ने दायर की है. कोर्ट ने तीनों को 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है.

याचिकाकर्ता वाजिद खान ने से बात करते हुए कहा, ‘जॉली एलएलबी’ नाम की एक फिल्म के अब तक तीन पार्ट बन चुके हैं. फर्स्ट पार्ट, सेकंड पार्ट, और मैंने जो याचिका की है वह थर्ड पार्ट पर है. इस फिल्म के अंदर वकील और जज और हमारी जो न्याय संस्था है, इनके ऊपर टीका की गई है. पार्ट फर्स्ट से लेकर अभी तक इसमें वकीलों को कार्टून दिखाया गया है, उनकी इमेज खराब की गई है. ये बात कहीं ना कहीं गलत है, जैसे जज को मामू बोलना, वकील लोग केस के लिए आपस में भिखारी की तरह लड़ रहे हैं, इस तरह से एडवोकेट लोगों की इमेज डाउन की जा रही है. इसलिए मैंने याचिका दायर की है.

सवाल उठाया कि उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखा दी, लेकिन बार काउंसिल को क्यों नहीं दिखाई. बार काउंसिल अगर इसे पास कर देगी तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. ये याचिका मैंने 2024 में दायर की थी. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर, इन तीनों को कोर्ट ने हाजिर होने का ऑर्डर दिया है. इसकी अगली सुनवाई 28 नवंबर को पुणे कोर्ट में रखी गई है.

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली के रोल में दिखाई देंगे. सुभाष कपूर ने इसकी कहानी लिखी है और उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले किया है. ‘जॉली एलएलबी-3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

जेपी/केआर

Loving Newspoint? Download the app now