बरेली, 29 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Wednesday को बरेली में पार्टी द्वारा India रत्न, लौह पुरुष, और ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला, विधानसभा और मंडल स्तर के संयोजकों, पदाधिकारियों एवं अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस बैठक में आगामी ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान’ सहित पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर India अभियान एवं अन्य अभियानों और कार्यक्रमों की रूपरेखा, उद्देश्य और जनभागीदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
धर्मपाल सिंह ने सरदार पटेल के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अनुपम योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा का यह अभियान सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित है, जो Prime Minister Narendra Modi के ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल इतिहास के महानायक नहीं, बल्कि आज भी India की राष्ट्रीय चेतना के केंद्र हैं.
धर्मपाल ने कहा, “अगर सरदार पटेल न होते तो आज India का नक्शा कुछ और होता. उन्होंने प्रशासनिक एकता, राष्ट्रीय अखंडता और सांस्कृतिक एकजुटता की नींव रखी, जिससे आज India विश्व में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है.” उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना है.
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा स्तर पर एक नवंबर से 25 नवंबर तक पद यात्राएं निकाली जाएंगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 8 किलोमीटर लंबी पद यात्राएं निकाली जाएंगी. इन यात्राओं में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए हमें योजना पूर्वक कार्य करना होगा. राष्ट्रीय एकता यात्रा में प्रत्येक जिले से पांच प्रतिनिधि, जिनमें दो युवा मोर्चा पदाधिकारी और तीन यूथ आइकॉन शामिल होंगे, सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद (Gujarat) से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय एकता यात्रा में भाग लेंगे. यह यात्रा सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का जीवंत प्रतीक होगी और युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने का माध्यम बनेगी.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर प्रत्येक जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका शुभारंभ जिले में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा से किया जाए. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करनी होगी. सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम में अभियान के दौरान सभी बूथों पर सरदार पटेल के चित्र लगाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा Government ने सरदार पटेल के विचारों को व्यवहार में उतारते हुए ‘विकसित भारत–एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में ठोस कार्य किया है. उन्होंने कहा कि माय India जैसे नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से युवा स्वयं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ रहे हैं. यह अभियान युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से ईमानदारी, दृढ़ निश्चय और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देगा.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi




