New Delhi, 10 नवंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Monday को बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने दिल्ली Police के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आरोपी एएसआई थाना ज्योति नगर में तैनात था और उसने कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक संपत्ति मामले में अनुकूल सत्यापन रिपोर्ट देने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने 9 नवंबर को मामला दर्ज किया और उसी दिन जाल बिछाकर एएसआई को 2.4 लाख रुपए की आंशिक रिश्वत लेते पकड़ लिया.
शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि मीत नगर स्थित उनकी संपत्ति के सत्यापन के लिए एएसआई ने धमकी दी थी कि रिश्वत नहीं दी गई तो प्रतिकूल रिपोर्ट सौंपकर मामला बिगाड़ देगा. शिकायत मिलते ही सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने त्वरित कार्रवाई की.
जांच टीम ने शिकायतकर्ता को निर्देश दिए और 9 नवंबर शाम को ऑपरेशन चलाया. एएसआई को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए मौके पर धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लिया गया है. जांच अभी जारी है और एएसआई के अन्य संभावित लिंक की तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है. हम लोक सेवकों में व्याप्त रिश्वतखोरी पर सख्ती से अंकुश लगा रहे हैं. एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि Governmentी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की सूचना तुरंत दें. शिकायतकर्ता सीबीआई के एसीबी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आ सकते हैं या फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
यह घटना दिल्ली Police के लिए बड़ा झटका है, जहां पहले भी कई अधिकारी रिश्वत मामलों में फंसे हैं.
–
एससीएच
You may also like

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर जीत के लिए बीजेपी के प्रेम कुमार 9वीं बार मैदान में, जनसुराज और कांग्रेस को हरा पाएंगे?

दांतों कीˈ सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा﹒

इंसान हीˈ नहीं अब कुत्तों को भी इस जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला﹒

कन्नौज में लव जिहाद का मामला: आरोपी इमरान गिरफ्तार

मंदिर की दीवारों पर चार' हिंदू युवकों ने लिखा था 'I Love Mohammad', मुस्लिमों को फंसाने की थी साजिश; पुलिस के खुलासे से बवाल!




