Next Story
Newszop

निरंजन ज्योति का सवाल, 'बताएं राहुल गांधी, क्या रायबरेली में वोट चोरी नहीं हुई?'

Send Push

लखनऊ, 18 अगस्‍त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एसआईआर विरोध और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर निशाना साधा है. सवालिया अंदाज में कहा कि वह रायबरेली से जीते लेकिन हमने तो वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया?

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अगर राहुल गांधी आज सवाल उठा रहे हैं, तो वह रायबरेली से जीते और उनकी बहन वायनाड से भारी अंतर से जीतीं, तो वे कैसे जीते? फिर सवाल सबके लिए उठता है. उनकी सरकार ने 10 साल तक शासन किया, फिर भी हमने कभी यह दावा नहीं किया कि उन्होंने वोट चुराकर जीत हासिल की है.

उन्‍होंने कहा कि जनादेश फैसला करता है, और ऐसे आरोप जनता का अपमान करते हैं. जनता जिसे वोट देती है, वही असली विजेता होता है. हमने भी राज्य में चुनाव लड़ा है, और मैं व्यक्तिगत रूप से हारी हूं, लेकिन हमने कभी समाजवादी पार्टी पर वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया. हमने नहीं कहा कि समाजवादी पार्टी ने वोटों की चोरी की है. किसी भी प्रदेश में चुनाव से पहले सर्वे होती ही है. जिसकी मृत्‍यु हुई उसका नाम हटाना और युवाओं का नाम जोड़ने का काम चुनाव आयोग करती है. इंडिया गठबंधन जहां जीतती है वहां ईवीएम ठीक है और निर्वाचन आयोग भी ठीक है; जहां इनके पक्ष का नहीं होता, वहां आरोप लगाने का काम करते हैं. यह स्‍वस्‍थ राजनीति के लिए ठीक नहीं है.

निरंजन ज्योति ने एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री ने एनडीए के सभी नेताओं की सहमति से एक उल्लेखनीय और सराहनीय निर्णय लिया है. जनसंघ से लेकर वर्तमान तक उन्होंने संगठन के लिए काम किया है, संसद में सेवा की है, और कई राज्यों के राज्यपाल रहे हैं. उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों का व्यापक अनुभव है. भाजपा ने एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई देती हूं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करती हूं. पीएम ने ओबीसी समाज के व्‍यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.

एएसएच/केआर

Loving Newspoint? Download the app now