New Delhi, 12 अगस्त . राज्यसभा में Tuesday को राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 पारित हुआ. यह विधेयक Lok Sabha में पहले ही पारित हो गया था. राज्यसभा से बिल पारित होने के बाद भाजपा के सांसद भीम सिंह ने कहा, “आज का दिन खेल जगत के लिए ऐतिहासिक है. भारत खेलों के लिए कानून बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, और यह काम एनडीए सरकार ने किया है.”
उन्होंने के साथ बातचीत में बताया कि यह बिल बहुत व्यापक है और इसे बनाने से पहले सभी संबंधित पक्षों से राय ली गई है. इसके तहत एक स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन होगा, जो खेलों से जुड़े मामलों को देखेगा. साथ ही, विवाद निपटाने के लिए एक ट्रिब्यूनल भी बनाया जाएगा. चुनाव कराने के लिए एक अलग पैनल बनेगा, जिसमें Supreme court के जज की भी अहम भूमिका होगी. इस पैनल में खिलाड़ी, महिलाएं और अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे ताकि सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो.
दूसरी ओर, भाजपा सांसद और पूर्व वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने भी इस बिल की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “स्पोर्ट्स बिल बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग बॉडी बनेगी, जो खेलों को ज्यादा बेहतर दिशा देंगी.”
भागवत कराड ने एक और अहम बिल, आयकर विधेयक पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि यह विधेयक भी Tuesday को राज्यसभा में पारित हो गया है और पहले ही Lok Sabha से पास हो चुका था.
उन्होंने बताया कि मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 का है, जो बहुत पुराना हो चुका था. समय के साथ इस एक्ट में कई संशोधन किए गए, जिससे इसकी भाषा जटिल हो गई थी. इस वजह से टैक्सपेयर्स, बिजनेसमैन, और अधिकारियों को इसे समझने में दिक्कत आती थी.
भागवत कराड के मुताबिक, नया बिल इस समस्या का हल है. इसकी भाषा सरल कर दी गई है, जिससे टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान होगी.
उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा बिल है, इससे लोगों को टैक्स भरने में मदद मिलेगी और देश की आमदनी भी बढ़ेगी.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 14 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल जोश और आत्मविश्वास चरम पर, पर ये गलती न करें
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने पहले दिन 155,000 टिकटों की बिक्री की