Mumbai , 14 जुलाई . अभिनेता अविनाश तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह ‘ओटीटी एक्टर’ की पहचान से बाहर आना चाहते हैं और सिनेमा में भी अपनी जगह बनाना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें एक ‘फिल्म स्टार’ के रूप में भी पहचानें.
अविनाश तिवारी ने को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे ओटीटी एक्टर का टैग इसलिए मिला क्योंकि कोविड के समय में थिएटर बंद थे और काम सिर्फ ओटीटी पर ही मिल रहा था. लेकिन, मेरी असली कोशिश तो फिल्मों में काम करने की थी.”
उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल उन्होंने कुछ फिल्मों पर काम शुरू किया था, लेकिन वे फिल्में बन नहीं पाईं. उन्हें लगा कि अब खुद ही चीजों को संभालना होगा और यह दिखाना होगा कि वे सिर्फ ओटीटी पर ही नहीं, बल्कि हर तरह के प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं.
अभिनेता ने कहा, “आने वाले समय में मेरी ज्यादातर फिल्में थिएटर में रिलीज होंगी. पिछले साल मुझे एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक फिल्म करनी थी, लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई. अगर मुझे अभिनेता के तौर पर पहचान बनाए रखनी है, तो मेरी फिल्में सिनेमाघरों में आना बहुत जरूरी है.”
अविनाश ने आगे कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म एक मौका है जिससे मैं दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच सकता हूं. लेकिन, थिएटर इसलिए जरूरी है क्योंकि वहां से मुझे भारत के लोगों से जुड़ाव और उनका प्यार मिलेगा.”
अविनाश तिवारी ने कहा है कि उनकी फिल्मों को लोग प्यार करते हैं, लेकिन ज्यादा लोग उनकी फिल्में अभी तक नहीं देख पा रहे. उनके काम को सही समय पर ध्यान और पहचान नहीं मिल पाती, जो बाद में होती है. इसलिए उन्हें लगता है कि उनकी सफलता का सफर अभी पूरा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, “मैं समझ नहीं पाता कि मेरी फिल्में या प्रोजेक्ट्स इतना बड़ा धमाका क्यों नहीं कर पाते. हर काम जिसे मैं करता हूं, उसे देखने वाले ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग उन्हें देखते हैं. ऐसा लगता है कि मेरा हर काम उस समय अपनी सही पहचान नहीं पाता, लेकिन बाद में उसे लोग खूब पसंद करते हैं.”
अविनाश ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की शूटिंग पूरी की है. पिछले दो सालों में उन्होंने कई तरह की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, जिनमें ‘बंबई मेरी जान’, ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ और कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ शामिल हैं.
–
पीके/एबीएम
The post ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ के जरिए ‘ओटीटी एक्टर’ का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी first appeared on indias news.
You may also like
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार
250MP कैमरा और देसी टेक्नोलॉजी! क्या सच में Patanjali ने लॉन्च किया SmartPhone?
पंजाब में 'आप' सरकार पहला बिल धार्मिक बेअदबी का क्यों नहीं लाई : अश्वनी शर्मा
जामनगर में 27 पुलों का निरीक्षण किया गया : नगर निगम आयुक्त
इन 5 चीजों को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, शरीर को चुपके से पहुंचाती हैं नुकसान