गांधीनगर, 11 जुलाई . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जापान की आर्थिक एवं विकास मंत्री कोयोको होकुगो के साथ भारत में जापानी राजदूत ओनो केइची से शिष्टाचार भेंट की. जापानी राजदूत ने गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान Thursday को धोलेरा एसआईआर और Ahmedabad में 150 प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बैठक के बाद Friday को Chief Minister से मुलाकात की.
ओनो केइची ने कहा कि भारत-जापान मैत्री के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, जापान गुजरात के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. इतना ही नहीं, गुजरात में 350 से ज़्यादा जापानी कंपनियां हैं, जिन्हें State government से सराहनीय सहयोग भी मिल रहा है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात जापान के लिए दूसरा घर है. गुजरात में दो जापानी टाउनशिप, जापानी रेस्टोरेंट और जापानी उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण मौजूद है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में जापान की भागीदारी का जिक्र करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गांधीनगर में आयोजित भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 2017 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उपस्थिति में हस्ताक्षरित सभी समझौता ज्ञापन (एमओयू) फलीभूत हो गए हैं.
जापानी राजदूत ने विशेष रूप से धोलेरा एसआईआर में सेमीकंडक्टर उद्योगों के विकास की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि गुजरात सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जापान की विशेषज्ञता से लाभान्वित हो. कई जापानी सेमीकंडक्टर कंपनियां धोलेरा में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं, इसलिए उन्होंने Chief Minister से अनुरोध किया कि वे गुजरात सरकार को औद्योगिक अवसंरचना, सामाजिक अवसंरचना और मानव संसाधन विकास सुविधाओं के मामले में और अधिक सुदृढ़ बनाएं.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि State government सेमीकंडक्टर क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता देती है. इतना ही नहीं, वह एक निश्चित समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक विश्वस्तरीय अवसंरचना सुविधाएं प्रदान करने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है.
जापानी राजदूत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सर्वोत्तम पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए जापान के मिजुहो बैंक द्वारा धोलेरा और जापान के सेमीकॉन पार्क में किए जा रहे सर्वेक्षण का विवरण भी दिया.
Chief Minister ने इस सर्वेक्षण में सहयोग के लिए State government के संबंधित विभागों की तत्परता व्यक्त की और कहा कि यह सर्वेक्षण सेमीकंडक्टर उद्योगों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने और गुजरात को सेमीकंडक्टर हब बनाने में उपयोगी होगा.
जापानी राजदूत श्रीयुत केइची ने इस बैठक में गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में जापानी कंपनियों की रुचि व्यक्त करने के साथ-साथ Ahmedabad-Mumbai हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर-बुलेट ट्रेन परियोजना में और अधिक सहयोग की वकालत की. उन्होंने व्यापार, उद्योग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से जापान-भारत-गुजरात संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प भी व्यक्त किया.
Chief Minister के अपर मुख्य सचिव एमके दास, उद्योग विभाग की प्रमुख सचिव ममता वर्मा, Chief Minister की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और गुजरात में जापान के मानद परामर्शदाता मुकेश पटेल भी इस शिष्टाचार भेंट में उपस्थित रहे.
–
पीएसके/एएस
The post सीएम भूपेंद्र पटेल ने भारत में जापानी राजदूत का किया स्वागत, गुजरात को जापान का दूसरा घर बताया first appeared on indias news.
You may also like
IND vs ENG 3rd Test: बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, जानें का पूरा हाल
हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार अब मंदिर तोड़ रही- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
जगद्दल थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी, तीन आरोपित गिरफ्तार
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर को 12 जुलाई तक जेल में सरेंडर करने का आदेश
ईडी काेर्ट ने सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद व एक सहयोगी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट