पलामू, 27 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छठ पर्व के खरना स्नान के दौरान सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से Monday को तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना से इलाके में मातम का माहौल है.
बताया गया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास पांच युवक Saturday की शाम को खरना स्नान के लिए सोन नदी में उतरे थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए. इनमें से दो युवक किसी तरह बाहर आने में सफल रहे, जबकि तीन युवक डूब गए. ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, सीओ पंकज कुमार और दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन युवकों का पता नहीं चला.
Monday की सुबह प्रशासन की निगरानी में फिर से ऑपरेशन शुरू हुआ तो तीनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान बिहार के शेरघाटी निवासी अंकुश पासवान (22), औरंगाबाद जिले के नवीनगर के इटवा निवासी आदर्श चंद्रवंशी (22), और पोखराही गांव के रजनीश चंद्रवंशी (23) के रूप में की गई है. ये सभी पलामू में एक रिश्तेदार के यहां छठ पर्व पर आए थे. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बाद से पोखराही गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान नदी या तालाब में नहाते समय सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें. जिले में कई स्थानों पर छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर गोताखोरों को तैनात किया गया है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

मशहूर सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी का केस, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं तो कोर्ट पहुंचीं पीड़िता

ब्रेड की तरह बीच से आधी काट दी BMW, देखें अंदर के कलपुर्जे

Mutual Fund Scheme: हर महीने करें दस हजार रुपए निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

आयुष्मान खुराना Exclusive: टैलेंट चाहे 19 हो, पर टाइमिंग 19 नहीं होनी चाहिए... मैं सही समय पर सही जगह था

भारत ने बंद किया रास्ता तो पाकिस्तान ने खोला दरवाजा, बांग्लादेश को ऑफर किया कराची बंदरगाह, शहबाज का डिप्लोमेटिक दांव!




