चंडीगढ़, 12 अक्टूबर . एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा में होने वाला है. इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले Haryana के खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन Sunday को किया गया. इसमें मुख्य रूप से राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और पीटी उषा उपस्थित रहीं.
गौरव गौतम ने कहा, “एशियन यूथ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं. India ना खेल के मैदान में पीछे है ना युद्ध के मैदान में. हमें पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी बहरीन में देश का नाम रौशन करेंगे. आधे से ज्यादा मेडलों पर कब्जा Haryana के खिलाड़ियों का होता है. Haryana का मंत्री होने के नाते मुझे इसपर गर्व होता है.”
उन्होंने कहा, “टीम को हमारी Government की तरफ से भी शुभकामना है. हमें पूरा भरोसा है कि हमारी टीम बहरीन में तिरंगा लहराएगी. India अब किसी भी खेल में पीछे नहीं रहेगा. एशियन गेम्स के अलावा ओलंपिक 2028, 2032 और 2036 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है.
ओलंपिक में कुश्ती में देश को मेडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने से कहा, “तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भाग ले रहे भारतीय दल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. प्रतिस्पर्धा का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में होना है. कार्यक्रम में Chief Minister नायब सैनी को आना था. किसी कारणवश वो नहीं आ सके. राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम और पीटी उषा उपस्थित रहीं.”
उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी आने वाले समय के चैंपियन हैं. इनका हौसला बढ़ाने के लिए हमने आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था. इससे बच्चे उत्साहित होंगे और बहरीन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Prime Minister Narendra Modi का सपना 2036 ओलंपिक का आयोजन India में करना है. ये बच्चे ही ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और मेडल जीतेंगे. हमारा यही उद्देश्य है कि हिंदुस्तान खेल के क्षेत्र में विश्व शक्ति बनकर उभरे.”
–
पीएके
You may also like
तमिलनाडु : साथनूर बांध से छोड़ा गया पानी, बाढ़ की चेतावनी
चांदनी सिंह का नया गाना 'बाझिन के गोदिया' जल्द होगा रिलीज
अमृतसर: पूरन कुमार सुसाइड मामले में आप ने निकाला कैंडल मार्च, हरियाणा सरकार पर भेदभाव का आरोप
'कांतारा: चैप्टर 1' की स्क्रिप्ट के लिए बनाए थे 15-16 ड्राफ्ट : ऋषभ शेट्टी
मुर्रामकला से दो हजार लोग सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा कार्यक्रम में होंगे शामिल