New Delhi, 11 जुलाई . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से इंग्लैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सीरीज में अब तक टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि सभी की आंखों में जीत की भूख थी, जो सभी के प्रदर्शन में दिखाई दी.
भारत ने Wednesday रात ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टी20 मैच छह विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. इस मैच में, दीप्ति शर्मा झूलन गोस्वामी के बाद 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मंधाना ने कहा, “जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने चारों मैचों में गेंदबाजी की. यहां तक कि तीसरे टी20 में भी उन्होंने जिस तरह से वापसी की. उन्होंने विपक्षी टीम को आखिरी 4-5 ओवरों में रोका और 25 के आसपास रन दिए. हमारी टीम फील्डिंग को लेकर स्पष्ट थी. मैं वास्तव में इसे इन दो पहलुओं का नतीजा मानूंगी. जिस तरह की स्पष्टता और जिस तरह की फील्डिंग सभी ने की है.”
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से सभी काफी फिट दिख रहे हैं. इसलिए मैं यही कहूंगी कि इसका बहुत सारा श्रेय उन्हें जाता है. मुझे लगता है कि सीरीज से पहले उन पर काफी दबाव था. लेकिन जिस तरह से वे यहां आए और गेंदबाजी की, उससे मुझे बहुत खुशी हुई.
उन्होंने आगे कहा, “हर कोई वाकई बहुत उत्साहित था. हर कोई जाने के लिए तैयार था. हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे. कभी-कभी आपको ऐसा एहसास होता है कि हर कोई आपके साथ है. वह भूख हर किसी की आंखों में थी और मुझे लगता है कि यह प्रदर्शन में साफ झलक रहा था.”
भारतीय टीम ने 2006 में इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में उसे हराया था, लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत से पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीती थी.
मंधाना ने कहा, “हमने बैठक में इस बात पर चर्चा की कि हम इतिहास रचने के करीब हैं क्योंकि हमने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में कभी नहीं हराया है, और वह भी उनके घर पर. मैं सभी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. इन लड़कियों ने जो हासिल किया है वह अद्भुत है.”
मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने भी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे फैंस को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “इन लड़कियों ने जो हासिल किया है, वह अद्भुत है. एक शानदार एहसास वो भी ओल्ड ट्रैफर्ड जैसे ऐतिहासिक मैदान पर. इसका हिस्सा बनना एक सुखद है. हम इस सीरीज जीत को पूरे देश को समर्पित करना चाहते हैं.”
–
डीकेएम/एएस
The post इंग्लैंड में ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीतने पर मंधाना ने कहा- टीम की हर खिलाड़ी में थी जीत की भूख first appeared on indias news.
You may also like
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया
मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत