New Delhi, 5 अक्टूबर . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए में शामिल Political दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि चुनाव का बिगुल बजते ही वे चुनावी मैदान में उतरेंगे.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अस्वस्थ होने के बावजूद भी मैदान में उतरूंगा और एनडीए के विरोधी दलों से लड़ूंगा. ठाकुर ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में उल्लेखनीय विकास हुआ है. जनता इस विकास पर मुहर लगाएगी और एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार के Chief Minister बनेंगे.
उन्होंने कहा कि जदयू की रीढ़ अति पिछड़ा वर्ग है. इस रीढ़ को मजबूत रखना जरूरी है. इसी मजबूती के कारण नीतीश कुमार 2025 में सत्ता में वापसी करेंगे. समस्या कुछ नहीं है, बस इस समर्थन को बनाए रखना होगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि दो महीने पहले बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय के लिए कैबिनेट से मंजूरी दिलाई. Prime Minister ने 4 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया. मैं अपनी ओर से, अपने परिवार की ओर से, पूरे समाज और India के पिछड़े एवं दलित समुदायों की ओर से Prime Minister और नीतीश कुमार को बधाई देता हूं.
ठाकुर ने कहा कि हमें India की प्रगति के लिए Prime Minister द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद रखना चाहिए. इस विकास और India की प्रगति को देखते हुए देश के लोगों को Prime Minister के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहिए.
कांग्रेस ने Prime Minister मोदी द्वारा India रत्न कर्पूरी ठाकुर का नाम लेने पर कटाक्ष किया, इस पर ठाकुर ने कहा कि अब बीती बातों को याद करने से कोई फायदा नहीं. 2014 से एनडीए गठबंधन में हैं. पुरानी बातों को उछालने से कुछ हासिल नहीं होगा. पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है. विकास को याद करना चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया था. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सभी पार्टियां सम्मेलन करेंगी और याद करेंगी, लेकिन 90 के बाद से राजद का अति पिछड़ा वर्ग के प्रति रवैया सब जानते हैं. अभी तो पार्टियां आएंगी, सम्मेलन होंगे, लेकिन जनता याद करेगी कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए वास्तविक काम किया है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
हमीरपुर में दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान
एफडीए का सब्जी वाला के किचन पर छापा, गंदगी मिलने पर नोटिस जारी
त्योहारों में अगर लेनी है नई कार, तो इन 5 ADAS कारों पर डालें नजर- मिलेंगे हाईटेक फीचर्स
घर लेने का था सपना… डेटिंग ऐप पर मिली युवती ने शख्स से की ठगी, 73 लाख रुपये उड़ाए
स्टार प्लस पर 12 अक्टूबर को होगा स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन!