Mumbai , 7 अक्टूबर . Bollywood Actor आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं और यह फिल्म ‘बेताल’ के इर्द-गिर्द घूमती है.
हाल ही में वह ‘फिक्की फ्रेम्स 2025’ के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि वह बचपन में ‘विक्रम बेताल’ सीरियल देखना खूब पसंद करते थे.
आयुष्मान खुराना ने से कहा, “जाहिर है, मैंने बचपन में ‘विक्रम बेताल’ देखा है. यह भारतीय लोक कथाओं का एक हिस्सा है. मैं ‘थामा’ में एक बेताल की भूमिका निभा रहा हूं, और ‘थामा’ का मतलब है ढेर सारी शक्तियों वाला सबसे शक्तिशाली बेताल. यह मेरे लिए एक सुपरहीरो फिल्म की तरह है, क्योंकि जिस तरह एक आम आदमी अचानक सुपरपावर मिलने पर प्रतिक्रिया करता है, वह उसे संभाल नहीं पाता. यही इसका मजेदार पहलू है.”
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान आलोक नाम के शख्स की भूमिका में दिखाई देंगे. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे दिखाई देंगे.
एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा था कि यह फिल्म हॉरर कॉमेडी जगत की पहली प्रेम कहानी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने इसे एक वाइल्ड कार्ड कहा था.
‘थामा’ दीपावली के अवसर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने इस कार्यक्रम में बताया था कि फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए वह डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं थे.
बता दें कि ‘फिक्की फ्रेम्स’ का 25वां संस्करण 7 से 8 अक्टूबर तक Mumbai में आयोजित हो रहा है. इसमें एकता कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, हंसल मेहता, शूजित Government, प्रतीक गांधी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा, दिव्या दत्ता और किरण राव जैसी मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. वे अलग-अलग सत्रों में फिल्म उद्योग से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.
इसके उद्घाटन समारोह में Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Actor अक्षय कुमार के साथ फिल्म और फिल्म सिटी से संबंधित बातें की.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट