सतारा, 26 अक्टूबर . Maharashtra डॉक्टर सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. फरार चल रहे आरोपी Police सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने Sunday को खुद फलटण Police थाने में सरेंडर किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. Monday को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गोपाल बदने पर महिला डॉक्टर से रेप करने का गंभीर आरोप है. इस पूरे मामले ने राज्यभर में सनसनी मचा दी थी. डॉक्टर की मौत के बाद Police और विभागीय अधिकारियों पर सवाल उठने लगे थे. बढ़ते दबाव के बीच Police विभाग ने आरोपी इंस्पेक्टर को पहले ही सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद वह कुछ दिनों से फरार चल रहा था.
इस केस में एक और आरोपी प्रशांत को भी Police ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. प्रशांत पर मृतक डॉक्टर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. Police का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला डॉक्टर ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. उसके सुसाइड नोट में आरोपी Police अधिकारी का नाम सामने आया था, जिसके बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आया.
यह मामला सतारा जिले के फलटण इलाके का है, जहां Governmentी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर का शव Thursday रात एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. मौके से मिले चार पन्नों के सुसाइड नोट में डॉक्टर ने Police सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर चार बार रेप करने और मकान मालिक के बेटे प्रशांत बंकर पर मानसिक प्रताड़ना देने का गंभीर आरोप लगाया.
डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि एक सांसद और उसके दो निजी सहायकों ने उस पर कई मामलों में आरोपी व्यक्तियों के लिए फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव डाला. डॉक्टर ने यह सब झेलते हुए 21 बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी.
सुसाइड नोट में उसने एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि जब उसने फर्जी सर्टिफिकेट देने से मना किया तो दो सहायकों ने उसे सांसद से फोन पर बात करने को कहा और उस बातचीत के दौरान सांसद ने उसे परोक्ष रूप से धमकी दी.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ मना छठ महापर्व, उगते सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, जयकारों से गूंज उठे घाट

Mandir Vastu Tips: मंदिर से लौटते समय आपको जरूर करना चाहिए ये काम, नहीं तो अंत समय में होती हैं परेशानी

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, सरकार से कार्रवाई की मांग

अब ऑनलाइन मिलेंगे Ola स्कूटरों के पार्ट्स, खराब होने पर नहीं जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर




