भागलपुर, 26 जून . भारत सरकार के एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भागलपुर के कहलगांव में दूसरी बार शिविर लगाया गया. शिविर में दिव्यांग लाभुकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों में 550 को ट्राई साइकिल, स्टिक, कान की मशीन और दांत का समान वितरित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से दिव्यांगजनों की सहायता के लिए समर्पित रहे हैं.
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने समाचार एजेंसी से कहा, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को यह सारा सामान भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिया जाता है. यह योजना पूरे देश में चल रही है. मैंने अपने पिछले कार्यकाल में जिले के 4000 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दिलवाई थी. इस बार भी लगभग 2000 लोगों को उनके जरूरत का उपकरण दिया गया है. जिसमें ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा, बैसाखी, कमोड, छड़ी, कान की मशीन आदि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से दिव्यांगजनों की सेवा के लिए प्रयासरत रहे हैं और यह कैंप उसी का परिणाम है.
भागलपुर सांसद की प्रतिनिधि अर्पणा ने को बताया कि इस योजना का लाभ पूरे भागलपुर जिले के लोगों को मिल रहा है. यह कैंप अनुमंडल-स्तरीय था. ट्राई साइकिल सम्मानित दिव्यांगजनों के बीच बांटा गया. यह कैंप स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयास से यहां लगा. सांसद ने अप्रैल माह में पंजीकरण कैंप लगवाया था. गांव-गांव में इसके लिए जागरूकता कैंप लगाए गए थे. कानुपर और कोलकाता के डॉक्टरों की टीम आई थी और दिव्यांगों की जांच की गई, इसके बाद उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री दी गई. पहले उन्हें सामग्री दी गई, जिनका पंजीकरण हो गया था. इसके बाद जिनका पंजीकरण नहीं हुआ था, उनका पंजीकरण कराने के बाद सामग्री दी गई.
किर्तनिया पंचायत से आए मन्नू गुप्ता ने कहा कि ट्राई साइकिल पाकर मैं बहुत खुश हूं. अब बाजार या कहीं भी जाना मेरे लिए बहुत आसान हो जाएगा. सामान लाना और कहीं ले जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
ERCP Progress: अलवर में खुला ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का कार्यालय, जारी हुए 3 हजार 491 करोड़ के टेंडर
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतरˈ
चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे
प्रियंका गांधी ने यूपी में स्कूलों के विलय पर उठाया सवाल, कहा- आदेश शिक्षा के अधिकार और वंचित तबकों के खिलाफ
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के सुदृढ़ीकरण से विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास को मिलेगी गति : उप मुख्यमंत्री शुक्ल